बड़वानी। सेंधवा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें वरला थाना क्षेत्र उमर्टी के दो सिकलीगरों को गिरफ्त में लिया है, जिनके पास से 3 अवैध पिस्टल और कट्टे जब्त किए गए हैं. आरोपियों से पूछताछ करने पर अवैध हथियार बनाने का कारखाना पुलिस के हाथ लगा है.
हाल ही में गृहमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सेंधमारी की घटना सामने आई थी. जिसमें पंजाब के इनामी बदमाश अवैध हथियार सहित हत्थे चढ़े थे. बदमाश जब्त हथियार उमर्टी से खरीदने आए थे. जहां पुलिस विभाग ने अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार दो सिकलीगरों से तलाशी के दौरान अवैध देसी पिस्टल और कट्टा बरामद किया था.
पुलिस की सख्त पूछताछ के बाद हिरासत में लिए गए सिकलीगरों ने वरला थानांतर्गत उमर्टी के जंगलों में अवैध कारखाना चलाने की बात मानी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उमर्टी के जंगल से बड़ी मात्रा में पिस्टल बनाने की सामग्री जब्त की है. जब्त सामग्री में 1 अधूरी बनी पिस्टल, 3 अवैध पिस्टल और 3 कारतूस बरामद किए है.
वहीं पकड़े गए सिकलीगरों पर आर्म्स एक्ट के तहत कई धाराओं में कार्रवाई की गई है. फिलहाल आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.