बड़वानी। जिले के पलसूद में कृषि विभाग की जिला स्तरीय टीम ने कार्रवाई करते हुए सेंधवा रोड पर यूरिया से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. जिसमें निरीक्षण के दौरान करीब 300 बोरी यूरिया मिली है. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए ट्रक को थाने में खड़ा करा दिया गया है.
जिले में एक ओर यूरिया की किल्लत से किसान परेशान हैं, किसानों को समितियों से खाद नहीं मिल रही है, जबकि खाद की कालाबाजारी धड़ल्ले से हो रही है. कृषि विभाग की टीम ने पलसूद नगर के सेंधवा रोड पर यूरिया खाद से भरा ट्रक जब्त किया है.
कृषि अधिकारी ने बताया कि लंबे समय से यूरिया की कालाबाजारी की शिकायत मिल रही थी. बिना लाइसेंस के खाद का अवैध परिवहन और भंडारण किया जा रहा है. मनोज राठौड़ के यहां यूरिया का अवैध भंडारण मिला है, जिसमें धार का बिल बताया जा रहा है, लेकिन सामग्री पलसूद में रखी गई है. कोई किसान 10 से 20 बोरी खाद ला सकता है, लेकिन 300 बोरी खाद जांच का विषय है.