बड़वानी। निवाली से करीब 4 किलोमीटर दूर मोगरी नदी के किनारे अवैध रेत उत्खनन कार्य जोरों पर है, इसी के चलते ट्रैक्टर चालक नदी के बहते पानी से होकर आए दिन आना जाना करते हैं. ऐसे में रेत से भरे ट्रैक्टर पर मजदूरों को लेकर नदी से गुजरता ट्रैक्टर अचानक बीच में जा फंसा और ट्रैक्टर पर बैठे मजदूरों की जान पर बन आई. ट्रैक्टर चालक ने नदी के तेज बहाव और बढ़ते जलस्तर के बीच जैसे तैसे ट्रैक्टर पार लगा दिया.
मोगरी नदी पर अवैध रेत परिवहन के चलते आए दिन इस तरह की घटनाएं आम हैं. लेकिन जिम्मेदार हैं कि इस ओर आंखें मूंदे बैठे हैं. जिले में दो तीन दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं कई जगहों पर लोग जान जोखिम में डालकर इसे पार करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
मोगरी नदी से अवैध रेत का परिवहन किसी दिन बड़ा हादसा लेकर आ सकता है. क्योंकि ग्रामीण इसी नदी के बीच से होकर आना जाना करते हैं. पहाड़ी नालों के पानी के मिलने से नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने लगता है, जिसके चलते रेत से भरे ट्रैक्टर को पार करना चालक के साथ कई मजदूरों की जिंदगी दांव पर लगाने जैसा होता है.