ETV Bharat / state

खुदाई में मिले मुगलकालीन चांदी के सिक्के, ठेकदार ने घर में छिपाए, पुलिस ने किए बरामद - ठेकेदार कैलाश धनगर

बड़वानी के इंद्र परिसर भवन के पास एक मकान में हुई खुदाई के दौरान मुगलकालीन चांदी के सिक्के मिले. जिन्हें खुदाई करवाने वाले ठेकेदार ने अपने पास रख लिया था. पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने पर कार्रवाई की और सिक्के बरामद किए. इन सिक्कों की संख्या 2484 बताई जा रही है.

mughal-period-coins
मुगलकालीन चांदी के सिक्के
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 8:12 PM IST

बड़वानी। जिला मुख्यालय पर इंद्र परिसर भवन के पास हुई खुदाई में चांदी के सिक्कों से भरा तांबे का घड़ा निकला है. जिसे खुदाई कार्य करवा रहे ठेकेदार ने अपने पास रख लिया था. मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने ठेकेदार कैलाश धनगर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. तब इस मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने ठेकेदार के कब्जे से 2,484 चांदी के सिक्के जब्त किए हैं. इनका वजन 27 किलो 300 ग्राम है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई जा रही है.

खुदाई में मिले मुगलकालीन चांदी के सिक्के

एसडीओपी रूपरेखा यादव ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी राजेश यादव ने एसपी निमिष अग्रवाल को मामले की सूचना दी. इस पर एसपी ने टीम गठित कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. आरोपी के घर से बरामद तांबे के घड़े पर 'श्री ओंकार महाराज की बजुका संख्या 1880' अंकित है.

आरोपी से फारसी भाषा लिखे चांदी के 2484 सिक्के जब्त किए गए हैं. आरोपी कैलाश द्वारा इस बात की जानकारी प्रशासन को न देते हुए चांदी के सिक्के स्वयं के घर में छुपाकर रखना पाया जाने पर उसके खिलाफ 'भारतीय निखात निधि अधिनियम 1878' के तहत कार्रवाई की गई है.

इन सिक्कों पर हिजरी 1213 व 1217 अंकित है. कुछ सिक्कों पर भगवान शिव, बिल्व पत्र व सूर्य की आकृतियां भी अंकित हैं. बाकी पर अरबी और फारसी भाषा की लिपि मौजूद है. जानकारी के अनुसार इन सिक्कों को मुगलकालीन माना जा रहा है. पुलिस इस संबंध में पूरी जानकारी जुटा रही है.

बड़वानी। जिला मुख्यालय पर इंद्र परिसर भवन के पास हुई खुदाई में चांदी के सिक्कों से भरा तांबे का घड़ा निकला है. जिसे खुदाई कार्य करवा रहे ठेकेदार ने अपने पास रख लिया था. मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने ठेकेदार कैलाश धनगर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. तब इस मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने ठेकेदार के कब्जे से 2,484 चांदी के सिक्के जब्त किए हैं. इनका वजन 27 किलो 300 ग्राम है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई जा रही है.

खुदाई में मिले मुगलकालीन चांदी के सिक्के

एसडीओपी रूपरेखा यादव ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी राजेश यादव ने एसपी निमिष अग्रवाल को मामले की सूचना दी. इस पर एसपी ने टीम गठित कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. आरोपी के घर से बरामद तांबे के घड़े पर 'श्री ओंकार महाराज की बजुका संख्या 1880' अंकित है.

आरोपी से फारसी भाषा लिखे चांदी के 2484 सिक्के जब्त किए गए हैं. आरोपी कैलाश द्वारा इस बात की जानकारी प्रशासन को न देते हुए चांदी के सिक्के स्वयं के घर में छुपाकर रखना पाया जाने पर उसके खिलाफ 'भारतीय निखात निधि अधिनियम 1878' के तहत कार्रवाई की गई है.

इन सिक्कों पर हिजरी 1213 व 1217 अंकित है. कुछ सिक्कों पर भगवान शिव, बिल्व पत्र व सूर्य की आकृतियां भी अंकित हैं. बाकी पर अरबी और फारसी भाषा की लिपि मौजूद है. जानकारी के अनुसार इन सिक्कों को मुगलकालीन माना जा रहा है. पुलिस इस संबंध में पूरी जानकारी जुटा रही है.

Last Updated : Sep 28, 2020, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.