बड़वानी। जिले के पलसूद नगर में बीती रात सर्राफा व्यापारी राजेन्दर गोले के घर में सेंध लगाकर चोरों ने ज्वेलरी समेत करीब 4 लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया. घटना के वक्त परिजन छत पर सो रहे थे. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि परिवार वाले गर्मी के चलते छत पर सो रहे थे. इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर चोरों ने सराफा व्यापारी के घर को निशाना बनाया. चोर घर के अंदर घुस गए और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर सहित नगद राशि पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि चोरों ने कुल 4 लाख के गहने और नकद पर हाथ साफ किया है.चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस ने डॉग स्क्वॉड के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहीं एफएसएल टीम और एसडीओपी राजपुर ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया.