बड़वानी। सेंधवा में बीती रात दो स्थानों पर चोरों ने ताले चटका दिए. चोरों ने एक मकान और एक रेस्टोरेंट को निशाना बनाया. शातिर चोरों ने रेस्टोरेंट में लगे कैमरे तोड़ दिए वहीं मकान में घुसे चोरों की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
बीती रात शहर के सबसे पॉश इलाके जवाहर गंज स्थित गली नंबर 4 के रहवासी कपास उद्योगपति कैलाश चन्द्र के घर चोरों ने धावा बोल दिया और उनके घर में देर तक रहे चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. चोर मकान की ग्रिल तोड़कर घर में घुसे और घर के कमरों रखीं अलमारी और तिजोरियों को निशाना बनाया.
घर के मालिक कैलाश अपने परिजनों के साथ धार्मिक यात्रा पर गए हुए हैं. घर में काम करने वाले नौकर ने जब सुबह घर का दरवाजा खोला इसके बाद घटना का खुलासा हुआ. वहीं दूसरी चोरी शहर के मैन रोड और सबसे प्रसिद्ध किला गेट के सामने स्थित अंबिका रेस्टोरेंट से चोरों ने नगदी, मिठाई और गैस की टंकी पर अपना हाथ साफ कर दिया.
सेंधवा शहर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं, जिसके चलते एक रेस्टोरेंट और उद्योगपति के घर धाबा बोला. हालांकि, उद्योगपति के घर से चोरों ने कितना सामान चोरी किया ये उनके यात्रा से लौट कर आने के बाद ही पता चलेगा.