ETV Bharat / state

सूने मकान में चोरों ने बोला धावा,सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - क्राइम न्यूज बड़वानी

बडवानी के सेंधवा में चोरों एक सूने मकान और रेस्टोरेंट में चोरी की, वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है जिसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है .

सीसीटीवी में कैद चोर
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 7:29 PM IST

बड़वानी। सेंधवा में बीती रात दो स्थानों पर चोरों ने ताले चटका दिए. चोरों ने एक मकान और एक रेस्टोरेंट को निशाना बनाया. शातिर चोरों ने रेस्टोरेंट में लगे कैमरे तोड़ दिए वहीं मकान में घुसे चोरों की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.


बीती रात शहर के सबसे पॉश इलाके जवाहर गंज स्थित गली नंबर 4 के रहवासी कपास उद्योगपति कैलाश चन्द्र के घर चोरों ने धावा बोल दिया और उनके घर में देर तक रहे चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. चोर मकान की ग्रिल तोड़कर घर में घुसे और घर के कमरों रखीं अलमारी और तिजोरियों को निशाना बनाया.

धार्मिक यात्रा गए परिवार के घर चोरों का धावा


घर के मालिक कैलाश अपने परिजनों के साथ धार्मिक यात्रा पर गए हुए हैं. घर में काम करने वाले नौकर ने जब सुबह घर का दरवाजा खोला इसके बाद घटना का खुलासा हुआ. वहीं दूसरी चोरी शहर के मैन रोड और सबसे प्रसिद्ध किला गेट के सामने स्थित अंबिका रेस्टोरेंट से चोरों ने नगदी, मिठाई और गैस की टंकी पर अपना हाथ साफ कर दिया.


सेंधवा शहर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं, जिसके चलते एक रेस्टोरेंट और उद्योगपति के घर धाबा बोला. हालांकि, उद्योगपति के घर से चोरों ने कितना सामान चोरी किया ये उनके यात्रा से लौट कर आने के बाद ही पता चलेगा.

बड़वानी। सेंधवा में बीती रात दो स्थानों पर चोरों ने ताले चटका दिए. चोरों ने एक मकान और एक रेस्टोरेंट को निशाना बनाया. शातिर चोरों ने रेस्टोरेंट में लगे कैमरे तोड़ दिए वहीं मकान में घुसे चोरों की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.


बीती रात शहर के सबसे पॉश इलाके जवाहर गंज स्थित गली नंबर 4 के रहवासी कपास उद्योगपति कैलाश चन्द्र के घर चोरों ने धावा बोल दिया और उनके घर में देर तक रहे चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. चोर मकान की ग्रिल तोड़कर घर में घुसे और घर के कमरों रखीं अलमारी और तिजोरियों को निशाना बनाया.

धार्मिक यात्रा गए परिवार के घर चोरों का धावा


घर के मालिक कैलाश अपने परिजनों के साथ धार्मिक यात्रा पर गए हुए हैं. घर में काम करने वाले नौकर ने जब सुबह घर का दरवाजा खोला इसके बाद घटना का खुलासा हुआ. वहीं दूसरी चोरी शहर के मैन रोड और सबसे प्रसिद्ध किला गेट के सामने स्थित अंबिका रेस्टोरेंट से चोरों ने नगदी, मिठाई और गैस की टंकी पर अपना हाथ साफ कर दिया.


सेंधवा शहर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं, जिसके चलते एक रेस्टोरेंट और उद्योगपति के घर धाबा बोला. हालांकि, उद्योगपति के घर से चोरों ने कितना सामान चोरी किया ये उनके यात्रा से लौट कर आने के बाद ही पता चलेगा.

Intro:बड़वानी जिले के सेंधवा शहर में बीती रात दो स्थानों पर चोरों ने ताले चटका दिए । चोरों ने एक मकान और एक रेस्टोरेंट को निशाना बनाया।शातिर चोरों ने जहा रेस्टोरेंट में लगे कैमरे तोड़ दिए वही मकान में घुसे चोरों की हरकत कैमरे में कैद हो गई। Body:बीती रात शहर के सबसे पॉश इलाके जवाहर गंज स्थित गली नंबर 4 में रहवासी कपास उद्योगपति कैलाश चन्द्र के घर चोरों ने धावा बोल दिया तथा उनके घर में काफी देर रहे चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई चोर मकान की ग्रिल तोड़कर घर में प्रवेश कर गए और घर के कमरों , बेडरूम में स्थित अलमारी और तीजोरियों को निशाना बनाया, बता दे कि कैलाश अपने परिजनों के साथ धार्मिक यात्रा पर गए है ,घर पर काम करने वाले नौकर ने जब सुबह घर का दरवाजा खोला तो सुबह समस्त सामान बिखरा हुआ पाया । वही दूसरी चोरी शहर के मुख्य मार्ग और सबसे प्रचलित स्थान किला गेट के सामने स्थित अंबिका रेस्टोरेंट से चोरों ने नगदी, मिठाई और गैस की टंकी पर अपना हाथ साफ कर दिया।
बाइट01-नीरज कानूनगो-रेस्टोरेंट संचालक
बाइट02- राजीव ओसवाल- सब इंस्पेक्टरConclusion:सेंधवा शहर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है जिसके चलते एक रेस्टोरेंट और उद्योगपति के घर धावा बोला। हालांकि उद्योगपति के घर से चोरों ने कितना सामान चोरी किया यह उनके धार्मिक यात्रा से लौट पर पता चलेगा किन्तु मुख्य चौराहे से रेस्टोरेंट से चोरों ने नगदी और मिठाई तथा गेस टँकी पर हाथ साफ कर दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.