बड़वानी: खरगोन-बड़वानी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद गजेंद्र पटेल ने जिला मुख्यालय पर विभिन्न छात्रावासों और स्कूल परिसरों में रह रहे करीब 200 से अधिक छात्र छात्राओं को बस की सुविधा मुहैया करवाकर उनके घर भेजा. इससे पहले सभी छात्र छात्राओं को सेनिटाइज किया गया.
वही सोशल डिस्टेंस के तहत 5 मीटर की दूरी पर गोले बनाकर बस का इंतजार छात्रों द्वारा किया गया. करीब 200 से अधिक छात्र-छात्राओं को जिले के उनके गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई. सांसद का कहना है कि अगर किराए से कमरे लेकर पढ़ने वाले छात्रों को भी अगर किसी प्रकार का सहयोग लगेगा तो उन्हें भी इसी तरह उनके घर पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।