बड़वानी। जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश के लाइव प्रसारण को देखते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी, कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा व स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे.
जिला अस्पताल में कार्यरत 50 वर्षीय सफाईकर्मी राजेश डुडवे को जिले में पहला कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीका लगाया गया. इस दौरान जिले के प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. सफाईकर्मी ने टीका लगाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अब देश कोरोना महामारी से मुक्त होगा.
बता दें कि जिले को 8600 डोज मिले हैं, जिसमें टीकाकरण के पहले दिन जिला अस्पताल के सफाईकर्मी को पहला टीका लगाया गया. टीकाकरण के पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मी जिसमें शासकीय व निजी अस्पताल तथा महिला बाल विकास के कर्मी शामिल हैं. दूसरे चरण में रक्षा मंत्रालय, नगरीय विकास मंत्रालय ,पुलिस विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा.