बड़वानी। सरदार सरोवर बांध बैक वाटर में मोटर पंप और केबल से करंट फैलने का खतरा बना हुआ है. नर्मदा नदी में नहाने के लिए हर दिन श्रद्धालु आते हैं, पानी में केबल डली होने से कभी भी अनहोनी हो सकती है. लेकिन जिम्मेदारों ने सिर्फ एक बैनर लगाकर अपना दायित्व पूरा कर लिया है.
एनवीडीए ने कुकरा और बड़गांव बसाहट में पेयजल सप्लाई करने के लिए सरदार सरोवर बांध के बैक वाटर में नर्मदा के किनारे केबल लाइन बिछाकर पाइप और मोटर डाल रखी है. जिस जगह श्रद्धालु दर्शन करने के साथ-साथ स्नान करते हैं उसी जगह पर गड्ढा करके मोटर पंप डाल रखा है और नदी के अंदर तार बिछाकर पाइप तक लाइन जोड़ी गई है.
![Cable laid in back water of Sardar Sarovar Dam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bar01a-laparwahi-raw-7203820-hd_07112020161150_0711f_01780_389.jpg)
पेयजल की समस्या को लेकर बिछाई नदी में केबल
बारिश के बाद नर्मदा का जलस्तर 134 मीटर पर स्थिर हो गया है. सरदार सरोवर बांध के कारण नर्मदा का बैक वॉटर स्थिर बना हुआ है. जिसके चलते शहर से लगे ग्रामों में पेयजल की समस्याएं खड़ी हो गई थी. जिसको लेकर एनवीडीए ने तात्कालिक व्यवस्था कर लकड़ी के सहारे बिजली केबल नदी के अंदर तक फैला रखी है. जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है.
![Cable laid in back water of Sardar Sarovar Dam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bar01a-laparwahi-raw-7203820-hd_07112020161150_0711f_01780_137.jpg)
पहले भी हो चुकी है करंट से मौत
सरदार सरोवर बांध के टापू बने कुकरा गांव के ग्रामीणों का नर्मदा नदी के किनारे से आना-जाना रहता है. पिछले साल रास्ते में बिजली के खंभों की केबल पानी को टच कर रही थी. जिसे हटाने के चक्कर में दो व्यक्ति करंट की चपेट में आ गए जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था. हालांकि बैक वाटर क्षेत्र में विद्युत लाइन बंद कर दी गई थी. लेकिन किसी ने अचानक मीटर चालू कर दिया. जिससे विद्युत प्रदाय नदी से होकर गुजर रहा था. वहीं नाव चलाने वालों ने बिजली के तारों को छू लिया था, जिससे हादसा हो गया.