बड़वानी। जिले के पीपल्या गांव में हुए हत्याकांड की गुत्थी अंजड़ पुलिस ने सुलझा दी है. पुलिस के खुलासे में पता चला कि कातिल मृतक का करीबी रिश्तेदार है. जिसने आपसी रंजिश के चलते साजिश रचकर दिनेश की हत्या की थी.
मामला अंजड़ क्षेत्र के पिपल्या गांव का है जहां डेढ़ महीने एक युवक लाश मिली थी.जिसकी पहचान दिनेश मानकर के रूप में हुई थी. लाश के मिलते ही अंजड़ पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरु कर दी. घटना के आस-पास की सीसीटीवी फोटोज खगांगलने से शक की सुई मृतक के करीबी रिश्तेदार पर आकर रुक गई. पुलिस ने जब मृतक के रिश्तेदार से सख्ती से पूछतांछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
कत्ल का खुलासा करते पुलिस ने बताया कि पिपल्या गांव हत्याकांड को अंजाम देने वाला कातिल मृतक फूफा है. जिसने आपसी रंजिस के चलते साजिश के तहत दिनेश को मौत के घाट उतार दिया और लाश को पुलिया के नीचे फेंक दिया था.