ETV Bharat / state

पीपल्या गांव हत्यकांड की गुत्थी सुलझी, फूफा निकला खूनी - अंजड़ पुलिस बड़वानी

अंजड़ पुलिस ने जिले के पिपल्या गांव में हुए हत्यकांड का खुलासा किया है. जिसमें खूनी मृतक का करीबी रिश्तेदार निकला है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पीपल्या गांव हत्यकांड आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 3:42 PM IST

बड़वानी। जिले के पीपल्या गांव में हुए हत्याकांड की गुत्थी अंजड़ पुलिस ने सुलझा दी है. पुलिस के खुलासे में पता चला कि कातिल मृतक का करीबी रिश्तेदार है. जिसने आपसी रंजिश के चलते साजिश रचकर दिनेश की हत्या की थी.

पीपल्या गांव हत्यकांड की गुत्थी सुलझी

मामला अंजड़ क्षेत्र के पिपल्या गांव का है जहां डेढ़ महीने एक युवक लाश मिली थी.जिसकी पहचान दिनेश मानकर के रूप में हुई थी. लाश के मिलते ही अंजड़ पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरु कर दी. घटना के आस-पास की सीसीटीवी फोटोज खगांगलने से शक की सुई मृतक के करीबी रिश्तेदार पर आकर रुक गई. पुलिस ने जब मृतक के रिश्तेदार से सख्ती से पूछतांछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

कत्ल का खुलासा करते पुलिस ने बताया कि पिपल्या गांव हत्याकांड को अंजाम देने वाला कातिल मृतक फूफा है. जिसने आपसी रंजिस के चलते साजिश के तहत दिनेश को मौत के घाट उतार दिया और लाश को पुलिया के नीचे फेंक दिया था.

बड़वानी। जिले के पीपल्या गांव में हुए हत्याकांड की गुत्थी अंजड़ पुलिस ने सुलझा दी है. पुलिस के खुलासे में पता चला कि कातिल मृतक का करीबी रिश्तेदार है. जिसने आपसी रंजिश के चलते साजिश रचकर दिनेश की हत्या की थी.

पीपल्या गांव हत्यकांड की गुत्थी सुलझी

मामला अंजड़ क्षेत्र के पिपल्या गांव का है जहां डेढ़ महीने एक युवक लाश मिली थी.जिसकी पहचान दिनेश मानकर के रूप में हुई थी. लाश के मिलते ही अंजड़ पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरु कर दी. घटना के आस-पास की सीसीटीवी फोटोज खगांगलने से शक की सुई मृतक के करीबी रिश्तेदार पर आकर रुक गई. पुलिस ने जब मृतक के रिश्तेदार से सख्ती से पूछतांछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

कत्ल का खुलासा करते पुलिस ने बताया कि पिपल्या गांव हत्याकांड को अंजाम देने वाला कातिल मृतक फूफा है. जिसने आपसी रंजिस के चलते साजिश के तहत दिनेश को मौत के घाट उतार दिया और लाश को पुलिया के नीचे फेंक दिया था.

Intro:
बड़वानी जिले अंजड़ थानांतर्गत दो माह पूर्व हुए कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा कर दिया जिसमें आरोपी फूफा ने अपने भतीजे दिनेश की पत्थर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था।
Body:45 दिन पूर्व ग्राम पिपल्या डेम में पुलिया के नीचे एक युवक की रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी जिसकी शिनाख्त गांव के ही दिनेश मानकर के रूप में हुई। अंजड पुलिस ने हत्या को गम्भीरता से लेकर घटनास्थल से लेकर सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगो से पूछताछ कर आरोपी तक पहुचने में सफलता पाई। एसडीओपी बड़वानी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक के फूफा नकल्या मानकर ने आपसी विवाद में रंजिश के चलते जब दिनेश रिश्तेदार के यहा से गमी के कार्यक्रम से नशे की हालत में घर लौट रहा था तब योजनापूर्वक एक सुनसान जगह देख कर पत्थर मार भतीजे को मौत के घाट उतार दिया और लाश को समीप पुलिया के नीचे फेंक दी। पुलिस ने गम्भीरता से हर पहलू पर बारीकी से नजर रखते हुए आखिर मृतक के फूफा जो कि कातिल था उस तक पहुच गई और हिरासत में लेकर सख्त पूछताछ की जिस पर नकल्या ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
बाईट -ए.एस जमरा, एसडीओपी बड़वानीConclusion:आपसी विवाद के चलते फूफा ने भतीजे की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी और लाश पुलिया के नीचे फेंक दी थी जिसका एसडीओपी ने अंजड थाने पर खुलासा किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.