बड़वानी: सेंधवा स्थित चाटली गांव में एक इनोवा और बैलगाड़ी की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद इनोवा चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो कार से 30 लाख रुपए का डोडाचूरा बरामद किया गया. पुलिस डोडाचूरा को जब्त कर आगे की जांच कर रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार इनोवा ने उनकी बैलगाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे बैलगाड़ी में सवार 2 लोग घायल हो गए. टक्कर के बाद जब वह इनोवा के पास जाने लगे तो उसका ड्राइवर निकल कर भाग खड़ा हुआ. घायलों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने गाड़ी की तलाशी ली और उसमे भरा हुआ 1 क्विंटल 2 किलो डोडाचूरा जब्त कर लिया. ग्रामीण थाना प्रभारी विश्वदीप परिहार ने बताया कि पकड़े गए डोडाचूरा की कीमत 30 लाख से भी ज्यादा है. पुलिस के अनुसार पकड़े गए डोडाचूरा को महाराष्ट्र और गुजरात ले जाया जा रहा था.