बड़वानी। कोतवाली क्षेत्र में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष ने समाज विशेष को लेकर अभद्र टिप्पणियां की हैं. जिससे नाराज एक समाज के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
दरअसल बड़वानी के रानीपुरा में दो समुदाय के युवकों के बीच विवाद हो गया. जिसमें एक युवक ने दूसरे पक्ष पर अभद्र टिप्पणी की. जिससे नाराज होकर दूसरे पक्ष ने कोतवाली थाने जाकर थाना प्रभारी राजेश यादव को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि मुस्लिम समाज द्वारा दिए गए आवेदन पर युवकों पर कार्रवाई की जाएगी.