ETV Bharat / state

सांसद गजेंद्र पटेल ने कृषि बिल पर रखा सरकार का पक्ष, कांग्रेस पर लगाया किसानों को भड़काने का आरोप - कृषि बिल 2020

बड़वानी में सांसद गजेंद्र पटेल ने कृषि बिल पर केंद्र सरकार का पक्ष रखते हुए कहा है कि 2022 तक खेती को लाभ का धंधा बनाने को लेकर और पैदावार से विक्रय तक लाभ मिले, इसलिए विधेयक में संशोधन कर योजना लागू की है. वहीं कांग्रेस पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाया है.

MP Gajendra Patel
सांसद गजेंद्र पटेल
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 2:17 PM IST

बड़वानी। खरगोन-बड़वानी सांसद गजेंद्र पटेल ( MP Gajendra Patel ) ने बीजेपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कृषि बिल पर केंद्र सरकार का पक्ष रखा. सांसद गजेंद्र पटेल का कहना है कि 2022 तक खेती को लाभ का धंधा बनाने को लेकर और पैदावार से विक्रय तक लाभ मिले, इसलिए विधेयक में संशोधन कर योजना लागू की है. वहीं कांग्रेस पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाया है.

सांसद गजेंद्र पटेल ने लगाया आरोप

बड़वानी जिले में कांग्रेस द्वारा किसानों को साथ लेकर कृषि विधेयक के विरोध में प्रदर्शन किया गया, जिसके जवाब में खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद और जिला अध्यक्ष ओम सोनी ने पार्टी का पक्ष रखते हुए कहा कि 55 साल में कांग्रेस ने केवल एक बार ही किसानों का कर्जा माफ किया है, उसमें भी घोटाला हुआ है. किसानों को सशक्त बनाने के लिए कांग्रेस ने अभी तक कुछ नहीं किया. अब कृषि विधेयक के जरिए किसानों को भड़काने में लगी है.

इस कृषि बिल (farm bill) को लेकर बीजेपी के सहयोगी अकाली दल द्वारा सरकार का साथ छोड़ने पर सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि अकाली दल अभी कृषि विधेयक को समझ नहीं पाया है. हरियाणा में इसका भ्रामक प्रचार किया गया है. इससे किसानों को कोई नुकसान नहीं है. देर सवेर अकाली दल सरकार के साथ ही खड़ा रहेगा. जिलाध्यक्ष सोनी ने कहा कि तात्कालिक मनमोहन सरकार के समय भी इस तरह का प्रस्ताव संसद में आया था. यह किसान हितैषी विधेयक है, वहीं कांग्रेस विपक्ष में होने के नाते इसका विरोध कर रही है.

बड़वानी। खरगोन-बड़वानी सांसद गजेंद्र पटेल ( MP Gajendra Patel ) ने बीजेपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कृषि बिल पर केंद्र सरकार का पक्ष रखा. सांसद गजेंद्र पटेल का कहना है कि 2022 तक खेती को लाभ का धंधा बनाने को लेकर और पैदावार से विक्रय तक लाभ मिले, इसलिए विधेयक में संशोधन कर योजना लागू की है. वहीं कांग्रेस पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाया है.

सांसद गजेंद्र पटेल ने लगाया आरोप

बड़वानी जिले में कांग्रेस द्वारा किसानों को साथ लेकर कृषि विधेयक के विरोध में प्रदर्शन किया गया, जिसके जवाब में खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद और जिला अध्यक्ष ओम सोनी ने पार्टी का पक्ष रखते हुए कहा कि 55 साल में कांग्रेस ने केवल एक बार ही किसानों का कर्जा माफ किया है, उसमें भी घोटाला हुआ है. किसानों को सशक्त बनाने के लिए कांग्रेस ने अभी तक कुछ नहीं किया. अब कृषि विधेयक के जरिए किसानों को भड़काने में लगी है.

इस कृषि बिल (farm bill) को लेकर बीजेपी के सहयोगी अकाली दल द्वारा सरकार का साथ छोड़ने पर सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि अकाली दल अभी कृषि विधेयक को समझ नहीं पाया है. हरियाणा में इसका भ्रामक प्रचार किया गया है. इससे किसानों को कोई नुकसान नहीं है. देर सवेर अकाली दल सरकार के साथ ही खड़ा रहेगा. जिलाध्यक्ष सोनी ने कहा कि तात्कालिक मनमोहन सरकार के समय भी इस तरह का प्रस्ताव संसद में आया था. यह किसान हितैषी विधेयक है, वहीं कांग्रेस विपक्ष में होने के नाते इसका विरोध कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.