ETV Bharat / state

बदमाशों ने युवक के साथ की मारपीट, गुरुद्वारे की जमीन को लेकर है विवाद - a youth was beaten up for a gurudwara

बड़वानी के अंजड़ थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी. मारपीट से गुस्साए बंजारा सिख समुदाय के लोगों ने एसपी से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

The miscreants beat up the young man
बदमाशों ने युवक के साथ की मारपीट
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 1:36 AM IST

बड़वानी। जिले में बदमाशों के हौसले किस कदर हावी है कि वे वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस से भी नहीं डर रहे हैं. अंजड़ थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी. मारपीट से गुस्साए बंजारा सिख समुदाय के लोगों ने एसपी से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बंजारा सिख समुदाय के लोगों ने एसपी को ज्ञापन देते हुए कहा कि बिलवा रोड स्थित गुरुद्वारे को लेकर ग्रामीणों ने अतिक्रमण के आरोप लगाकर पहले भी विवाद किया है.

युवक के साथ की मारपीट

विवादित गुरुद्वारे को लेकर एक बार फिर पीड़ित जसवंत सिंह के साथ ग्रामीणों का झगड़ा हुआ. घटना में युवक को चोट आई है. पीड़ित जसवंत ने बताया कि वह दूध डेयरी पर पर बैठा हुआ था. तभी कुछ युवक गुरुद्वारे की बात को लेकर विवाद करने लगे और मारपीट पर उतर आये. घटना के बाद जब पीड़ित परिजन आरोपियों के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस के पास गए तो पुलिस ने फरियादी की शिकायत लिखने के वजह युवक के दुर्व्यवहार किया. इस दौरान युवक ने पुलिस पर आराोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया.

गुरुद्वारे को लेकर सिख समाज और ग्रामीणों में होते रहे हैं झगड़े

ग्रामीणों पर गुरुद्वारे पर कब्जा करने और तोड़फोड़ करने के आरोप पहले से ही लगते रहे हैं. इसको लेकर कई बार दोनों समुदाय के बीच विवाद हो चुका है. इसी कड़ी में ग्रामीणों ने युवक पर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया.

बड़वानी। जिले में बदमाशों के हौसले किस कदर हावी है कि वे वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस से भी नहीं डर रहे हैं. अंजड़ थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी. मारपीट से गुस्साए बंजारा सिख समुदाय के लोगों ने एसपी से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बंजारा सिख समुदाय के लोगों ने एसपी को ज्ञापन देते हुए कहा कि बिलवा रोड स्थित गुरुद्वारे को लेकर ग्रामीणों ने अतिक्रमण के आरोप लगाकर पहले भी विवाद किया है.

युवक के साथ की मारपीट

विवादित गुरुद्वारे को लेकर एक बार फिर पीड़ित जसवंत सिंह के साथ ग्रामीणों का झगड़ा हुआ. घटना में युवक को चोट आई है. पीड़ित जसवंत ने बताया कि वह दूध डेयरी पर पर बैठा हुआ था. तभी कुछ युवक गुरुद्वारे की बात को लेकर विवाद करने लगे और मारपीट पर उतर आये. घटना के बाद जब पीड़ित परिजन आरोपियों के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस के पास गए तो पुलिस ने फरियादी की शिकायत लिखने के वजह युवक के दुर्व्यवहार किया. इस दौरान युवक ने पुलिस पर आराोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया.

गुरुद्वारे को लेकर सिख समाज और ग्रामीणों में होते रहे हैं झगड़े

ग्रामीणों पर गुरुद्वारे पर कब्जा करने और तोड़फोड़ करने के आरोप पहले से ही लगते रहे हैं. इसको लेकर कई बार दोनों समुदाय के बीच विवाद हो चुका है. इसी कड़ी में ग्रामीणों ने युवक पर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.