बड़वानी। जिले में बदमाशों के हौसले किस कदर हावी है कि वे वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस से भी नहीं डर रहे हैं. अंजड़ थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी. मारपीट से गुस्साए बंजारा सिख समुदाय के लोगों ने एसपी से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बंजारा सिख समुदाय के लोगों ने एसपी को ज्ञापन देते हुए कहा कि बिलवा रोड स्थित गुरुद्वारे को लेकर ग्रामीणों ने अतिक्रमण के आरोप लगाकर पहले भी विवाद किया है.
विवादित गुरुद्वारे को लेकर एक बार फिर पीड़ित जसवंत सिंह के साथ ग्रामीणों का झगड़ा हुआ. घटना में युवक को चोट आई है. पीड़ित जसवंत ने बताया कि वह दूध डेयरी पर पर बैठा हुआ था. तभी कुछ युवक गुरुद्वारे की बात को लेकर विवाद करने लगे और मारपीट पर उतर आये. घटना के बाद जब पीड़ित परिजन आरोपियों के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस के पास गए तो पुलिस ने फरियादी की शिकायत लिखने के वजह युवक के दुर्व्यवहार किया. इस दौरान युवक ने पुलिस पर आराोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया.
गुरुद्वारे को लेकर सिख समाज और ग्रामीणों में होते रहे हैं झगड़े
ग्रामीणों पर गुरुद्वारे पर कब्जा करने और तोड़फोड़ करने के आरोप पहले से ही लगते रहे हैं. इसको लेकर कई बार दोनों समुदाय के बीच विवाद हो चुका है. इसी कड़ी में ग्रामीणों ने युवक पर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया.