बड़वानी। राजपुर में आयुष्मान भारत के तहत आयोजित कार्यक्रम पहुंचे मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन अगल ही अंदाज में नजर आए. तय सीमा से करीब 2 घंटे देरी से पहुंचे गृहमंत्री ने मंच से कमलनाथ सरकार की योजनाओं का बखान किया और पूर्व की पूर्व की शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला.
राज्य में माफियाओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई को उन्होंने शुद्ध के लिए युद्ध करार दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो भी मिलावटखोर हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. तब तक इन मिलावटखोरों को खत्म नहीं कर दिया जाता तब तक सरकार का शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जारी रहेगा.
बीजेपी पर बरसे बाला बच्चन
राजपुर स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में जनसमुदाय को संबोधित करते हुए बाला बच्चन ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने ऐसा मध्यप्रदेश सौंपा है कि सब चीजों में मिलावट हो रही था. यही वजह है कि कमलनाथ सरकार भिंड-मुरैना और ग्वालियर में बड़ी-बड़ी कार्रवाई कर रही है.
12 लाख किसानों का कर्ज होगा माफ
बाला बच्चन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए संविदा डाक्टरों का वेतन दो लाख रुपए करने का फैसला कैबिनेट में मंजूर होना है. किसान कर्ज माफी पर गृहमंत्री ने कहा कि दूसरे चरण में बड़वानी जिले के 12 हजार जबकि प्रदेश के 12 लाख किसानों का कर्जा माफ हो रहा है. इस चरण में जिले के किसानों का एक अरब रुपया माफ किया जाएगा.