बड़वानी। बड़वानी जिले की राजपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक व गृह मंत्री बाला बच्चन ने सादगीपूर्ण समारोह में परिजनों और समर्थकों के बीच अपना जन्मदिन मनाया.
बाला बच्चन ने गृहगांव के प्राचीन हनुमान और मोटीमाता मंदिर में विधि- विधान से पूजापाठ की एवं ग्रामवासियों का अभिवादन करते हुए निवास पर पहुंचे. जहां सादगीपूर्ण माहौल में परिजनों और कार्यकर्ताओं के बीच मंच से केक काटा. गृहमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए प्रदेश के कई क्षेत्रों से जनप्रतिनिधि पहुंचे. वहीं समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा. उन्हें फूलमाला पहनाने को साथ ही पुलिस अधीक्षक डालूराम तेनीवार भी विभागीय अमले के साथ कासेल पहुंचे और गृहमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.