ETV Bharat / state

लॉकडाउन में किराए को लेकर विवाद, छात्राओं ने मकान मालिक पर लगाया बंधक बनाने का आरोप

बड़वानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान मकान मालिक और किराए पर रहने वाली छात्राओं के बीच विवाद हो गया, मकान मालिक पर छात्राओं ने बंधक बनाने और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है.

Landlord accused girl students of taking hostage
छात्राओं ने मकान मालिक लगाया बंधक बनाने का आरोप
author img

By

Published : May 23, 2020, 11:04 AM IST

Updated : May 23, 2020, 11:28 AM IST

बड़वानी। शहर में लॉकडाउन के दौरान अब किराएदार और मकान मालिक के बीच किराए को लेकर कई जगह विवाद हो रहे हैं. इसी तरह का एक मामला कोतवाली थाने में सामने आया, जहां कुछ छात्राएं मकान मालिक के साथ हुए विवाद के बाद शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची.

छात्राओं ने मकान मालिक लगाया बंधक बनाने का आरोप

छात्राओं ने मकान मालिक पर लगाया बंधक बनाने का आरोप

जिला मुख्यालय पर रहकर पढ़ाई करने वाली छात्राओं ने बताया कि, वे लोग पाला बाजार रैदास मार्ग स्थित एक मकान में किराए पर रहती हैं. कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन के चलते दो माह से वे घर चली गई थीं. कल जब वे लोग वापस आईं, तो मकान मालिक गोपाल शर्मा ने मेन गेट पर ताला लगा दिया और बंधक बना लिया. दूसरे दिन छात्राओं ने अपने भाइयों को बुलाया, जिसके बाद उन्हें छुड़ाया गया. साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि, मकान मालिक ने किराए को लेकर उनके साथ अभद्रता की.

मकान मालिक ने आरोपों से किया इनकार

वहीं इस मामले में मकान मालिक का कहना है कि, उनके द्वारा किराए को लेकर किसी भी प्रकार का विवाद नहीं हुआ है. मकान में और भी लोग रहते हैं, जिनकी सुरक्षा की दृष्टि से मेन गेट का ताला लगाया था. छात्राओं के द्वारा सामान ले जाए जाने के पर हमने उन्हें कहा कि, 'आपको जब तक रहना है रहो. रही बात किराए की, तो हमें भी मकान की ईएमआई जमा करनी पड़ती है. इसके अलावा बिजली का बिल भी जमा करना पड़ता है, जिसकी व्यवस्था किराए के मिले पैसों से होती है'.

जांच के बाद होगी उचित कार्रवाई: पुलिस

दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोतवाली पुलिस ने कहा कि, छात्राओं की शिकायत के आधार पर मामले की जांच होगी. उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

बड़वानी। शहर में लॉकडाउन के दौरान अब किराएदार और मकान मालिक के बीच किराए को लेकर कई जगह विवाद हो रहे हैं. इसी तरह का एक मामला कोतवाली थाने में सामने आया, जहां कुछ छात्राएं मकान मालिक के साथ हुए विवाद के बाद शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची.

छात्राओं ने मकान मालिक लगाया बंधक बनाने का आरोप

छात्राओं ने मकान मालिक पर लगाया बंधक बनाने का आरोप

जिला मुख्यालय पर रहकर पढ़ाई करने वाली छात्राओं ने बताया कि, वे लोग पाला बाजार रैदास मार्ग स्थित एक मकान में किराए पर रहती हैं. कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन के चलते दो माह से वे घर चली गई थीं. कल जब वे लोग वापस आईं, तो मकान मालिक गोपाल शर्मा ने मेन गेट पर ताला लगा दिया और बंधक बना लिया. दूसरे दिन छात्राओं ने अपने भाइयों को बुलाया, जिसके बाद उन्हें छुड़ाया गया. साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि, मकान मालिक ने किराए को लेकर उनके साथ अभद्रता की.

मकान मालिक ने आरोपों से किया इनकार

वहीं इस मामले में मकान मालिक का कहना है कि, उनके द्वारा किराए को लेकर किसी भी प्रकार का विवाद नहीं हुआ है. मकान में और भी लोग रहते हैं, जिनकी सुरक्षा की दृष्टि से मेन गेट का ताला लगाया था. छात्राओं के द्वारा सामान ले जाए जाने के पर हमने उन्हें कहा कि, 'आपको जब तक रहना है रहो. रही बात किराए की, तो हमें भी मकान की ईएमआई जमा करनी पड़ती है. इसके अलावा बिजली का बिल भी जमा करना पड़ता है, जिसकी व्यवस्था किराए के मिले पैसों से होती है'.

जांच के बाद होगी उचित कार्रवाई: पुलिस

दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोतवाली पुलिस ने कहा कि, छात्राओं की शिकायत के आधार पर मामले की जांच होगी. उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 23, 2020, 11:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.