बड़वानी। अंजड़ में सीवरेज लाइन का गड्ढा खोदने के दौरान मिट्टी धंसने से मजदूर दब गया, जिससे उसका पैर टूट गया. मजदूर के साथियों ने उसे रेस्क्यू करके बाहर निकाला. समय रहते युवक को अंजड अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बड़वानी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
गनीमत ये रही की, लोगों की मौजूदगी होने के कारण कोई बड़ी घटना नहीं हुई. बता दें बड़वानी जिले में इन दिनों सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य जोरों पर चल रहा है. अंजड़ में सीवरेज लाइन का गड्ढा खोदने के दौरान काम कर रहा मजदूर जमीन के लगभग चार फिट नीचे दब गया. मौके पर मौजूद लोगों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला.