ETV Bharat / state

किसानों के लिए इंदिरा सागर परियोजना बनी मुसीबत, खेतों में घुसा नहरों का पानी - नहर किसानों के लिए मुसीबत

बड़वानी जिले के अंजड़ अंतर्गत मोहीपुरा गांव में इंदिरा सागर परियोजना की नहर किसानों के लिए मुसीबत का सबब बनने लगी है. नहरों के घटिया निर्माण के चलते पानी किसानों के खेत में घुस रहा है.

indira sagar project water enters fields in barwani
इंदिरा सागर परियोजना
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 3:30 AM IST

बड़वानी। किसानों की भलाई के लिए बनाई गई इंदिरा सागर परियोजना लापरवाह लोगों के कारण श्राप साबित हो रही है. बड़वानी जिले के अंजड़ अंतर्गत मोहीपुरा गांव में इंदिरा सागर परियोजना की नहर किसानों के लिए मुसीबत का सबब बनने लगी है. नहरों के घटिया निर्माण के चलते पानी किसानों के खेत में घुस रहा है, जिससे फसलें तबाह हो रही हैं. अभी तक कई एकड़ कपास की फसल चौपट हो चुकी है.

इंदिरा सागर परियोजना बनी मुसीबत
मोहीपुरा के किसान महेंद्र सिंह तोमर के 50 एकड़ खेत में नहर का पानी भर गया, जिससे उसका खेत तालाब में तब्दील हो गया है. किसान ने बताया कि उसने 5 एकड़ खेत में सोयाबीन, 7 एकड़ खेत में कपास बोया था. वहीं 25 से अधिक बोरी अनाज खेत में रखा था जो बर्बाद हो गया. इंदिरा सागर परियोजना की गुणवत्ता विहीन नहरों से जहां किसान की फसल बर्बाद हुई है. सरकार को भी लाखों का नुकसान हुआ है.
indira sagar project water enters fields in barwani
नहर का पानी खेतों में घुसा

प्री मानसून के चलते क्षेत्र में भारी बरसात हो रही है, जिसके चलते इंदिरा सागर बांध की नहरों में भी पानी लबालब हो गया है, लेकिन गुणवत्ता विहीन नहरों के चलते पानी रिसकर किसानों के खेतों में घुस रहा है, जिसके चलते उनकी तैयार हो रही फसल को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि अधिकारियों ने मौके पर जाकर पानी की निकासी की व्यवस्था कर दी है, लेकिन किसान की मांग है कि नहरों के पानी की वजह से उसकी जो फसल बर्बाद हुई है, उसका मुआवजा दिया जाए.

बड़वानी। किसानों की भलाई के लिए बनाई गई इंदिरा सागर परियोजना लापरवाह लोगों के कारण श्राप साबित हो रही है. बड़वानी जिले के अंजड़ अंतर्गत मोहीपुरा गांव में इंदिरा सागर परियोजना की नहर किसानों के लिए मुसीबत का सबब बनने लगी है. नहरों के घटिया निर्माण के चलते पानी किसानों के खेत में घुस रहा है, जिससे फसलें तबाह हो रही हैं. अभी तक कई एकड़ कपास की फसल चौपट हो चुकी है.

इंदिरा सागर परियोजना बनी मुसीबत
मोहीपुरा के किसान महेंद्र सिंह तोमर के 50 एकड़ खेत में नहर का पानी भर गया, जिससे उसका खेत तालाब में तब्दील हो गया है. किसान ने बताया कि उसने 5 एकड़ खेत में सोयाबीन, 7 एकड़ खेत में कपास बोया था. वहीं 25 से अधिक बोरी अनाज खेत में रखा था जो बर्बाद हो गया. इंदिरा सागर परियोजना की गुणवत्ता विहीन नहरों से जहां किसान की फसल बर्बाद हुई है. सरकार को भी लाखों का नुकसान हुआ है.
indira sagar project water enters fields in barwani
नहर का पानी खेतों में घुसा

प्री मानसून के चलते क्षेत्र में भारी बरसात हो रही है, जिसके चलते इंदिरा सागर बांध की नहरों में भी पानी लबालब हो गया है, लेकिन गुणवत्ता विहीन नहरों के चलते पानी रिसकर किसानों के खेतों में घुस रहा है, जिसके चलते उनकी तैयार हो रही फसल को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि अधिकारियों ने मौके पर जाकर पानी की निकासी की व्यवस्था कर दी है, लेकिन किसान की मांग है कि नहरों के पानी की वजह से उसकी जो फसल बर्बाद हुई है, उसका मुआवजा दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.