बड़वानी। किसानों की भलाई के लिए बनाई गई इंदिरा सागर परियोजना लापरवाह लोगों के कारण श्राप साबित हो रही है. बड़वानी जिले के अंजड़ अंतर्गत मोहीपुरा गांव में इंदिरा सागर परियोजना की नहर किसानों के लिए मुसीबत का सबब बनने लगी है. नहरों के घटिया निर्माण के चलते पानी किसानों के खेत में घुस रहा है, जिससे फसलें तबाह हो रही हैं. अभी तक कई एकड़ कपास की फसल चौपट हो चुकी है.
प्री मानसून के चलते क्षेत्र में भारी बरसात हो रही है, जिसके चलते इंदिरा सागर बांध की नहरों में भी पानी लबालब हो गया है, लेकिन गुणवत्ता विहीन नहरों के चलते पानी रिसकर किसानों के खेतों में घुस रहा है, जिसके चलते उनकी तैयार हो रही फसल को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि अधिकारियों ने मौके पर जाकर पानी की निकासी की व्यवस्था कर दी है, लेकिन किसान की मांग है कि नहरों के पानी की वजह से उसकी जो फसल बर्बाद हुई है, उसका मुआवजा दिया जाए.