बड़वानी। सेंधवा में बीजेपी नेता और नगर पालिका अध्यक्ष के घर से पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा है. अब इस मामले को लेकर कांग्रेस-बीजेपी के बीच बयान बाजी का दौर भी शुरु हो गया है. गृह मंत्री बाला बच्चन ने आरोपी बीजेपी नेता को पूर्व की प्रदेश सरकार का संरक्षण मिले होने की बात कही है.
बाला बच्चन ने कहा कि अकेले सेंधवा में ही नहीं विदिशा और शिवपुरी कोलारस, रीवा, ग्वालियर में भी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है. इससे पहले पुलिस फ्री हेंड नहीं थी, अब पुलिस को पूरी छूट है. सेंधवा में जो हथियार जब्त हुए है यह पिछली सरकार के संरक्षण का परिणाम है. मामले में कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने कहा कि कांग्रेस के सभी आरोप सही साबित होते आ रहे हैं. सभी गलत कामों में बीजेपी और आरएसएस की संलिप्ता होती है. चाहे वो आईएसआई एजेंट हो, अवैध हथियार हो या सतना में जुड़वा बच्चों के अपहरण का मामला, जितने भी आरोपी पकड़े गए हैं सभी के तार बीजेपी से जुड़े पाए गए.
बीजेपी नेता इस मामले में कह रहे हैं, कि कांग्रेस प्रदेश भर में बदले की भावना से काम कर रही है. पुलिस की मदद से बीजेपी कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है. बीजेपी प्रवक्ता धैर्य वर्धन का कहना है कि अपराधी कोई भी उसे छोड़ना नहीं चाहिए, हालांकि अगर हथियारों का जखीरा पकड़ा गया है, तो मामले की निष्पक्षता से जांच की जानी चाहिए.