बड़वानी। नर्मदा किनारे स्थित छोटा बड़दा अवैध रेत खदान पर काम करते वक्त खदान धंसने से 5 मजदूरों की मौत हो गई थी. मृतक मजदूरों के परिजन गृहमंत्री बाला बच्चन से मुलाकात की. गृहमंत्री ने कहा कि घटना को लेकर वो बेहद दुखी हैं. उन्होंने परिजनों को आर्थिक सहायता देने का भरोसा दिया है.
गृहमंत्री बाल बच्चन ने कहा है कि हादसे में मृत 5 मजदूरों में से 3 के परिजनों को संबल योजना के तहत 4 -4 लाख रुपए जबकि दो मृतकों को मुख्यमंत्री से चर्चा कर सहायता राशि दी जाएगी.
खदान हादसे में मृत मजदूरों के प्रति दुख जताते हुए गृहमंत्री ने माना कि जिले में अवैध रेत परिवहन पर जिला प्रशासन अंकुश नहीं लगा पाया है, रेत माफिया धड़ल्ले से रेत उत्खनन कर रहे हैं. गृहमंत्री बाला बच्चन ने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिए हैं कि जांच के बाद अगर खनिज या पुलिस विभाग की संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.