ETV Bharat / state

पानसेमल में हुई झमाझम बारिश, किसानों के चेहरे पर छाई खुशी - तहसीलदार राकेश सस्तीया

बूंदाबादी के बाद पानसेमल तहसील में तेज वर्षा हुई, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे. जहां क्षेत्र में पिछले 24 घण्टे में 50 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, तो वहीं जिले में औसत रूप से 14.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है.

heavy rainfall
पानसेमल में तेज बारिश
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 5:55 PM IST

बड़वानी। मानसून की झमाझम बारिश नहीं होने की वजह से किसान बेहद परेशान थे, लेकिन पानसेमल तहसील में तेज और सर्वाधिक बरसात ने किसानों को राहत दे दी है, जिसके बाद उनके चेहरे खिल उठे हैं. क्षेत्र में पिछले 24 घण्टे में 50 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.

श्रावन महीने में जोरदार बारिश होती थी, लेकिन आधा माह बीत जाने के बाद भी हल्की-फुल्की बूंदाबांदी ही हुई, जिससे किसान चिंतित थे. सभी किसानों की फसलों की लगभग बुवाई हो चुकी है, अब केवल बारिश का ही इंतजार था, जो इस बरसात ने पूरा कर दिया. इस दौरान जिलेभर में औसत रूप से 14.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है.

24 घण्टे में वर्षामापी केन्द्रों में बारिश दर्ज

  • बड़वानी में 1.4 मिलीमीटर
  • पाटी में 49 मिलीमीटर
  • अंजड़ में 4 मिलीमीटर
  • ठीकरी में 4.1 मिलीमीटर
  • राजपुर में 20 मिलीमीटर
  • सेंधवा में 15 मिलीमीटर
  • निवाली में 2.4 मिलीमीटर

जबकि शेष वर्षामापी केन्द्र चाचरियापाटी और वरला में कोई वर्षा दर्ज नहीं हुई है.

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार

  • बड़वानी में 284.7 मिलीमीटर
  • पाटी में 358 मिलीमीटर
  • अंजड़ में 44.9 मिलीमीटर
  • ठीकरी में 320.3 मिलीमीटर
  • राजपुर 463 मिलीमीटर
  • सेंधवा 527 मिलीमीटर
  • चाचरियापाटी में 399 मिलीमीटर
  • वरला में 337 मिलीमीटर
  • पानसेमल में 583 मिलीमीटर
  • निवाली में 699.4 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है.

गत वर्ष बारिश हुई दर्ज

  • बड़वानी में 293.1 मिलीमीटर
  • पाटी में 234.1 मिलीमीटर
  • अंजड़ में 0.0 मिलीमीटर
  • ठीकरी में 233.2 मिलीमीटर
  • राजपुर में 238.0 मिलीमीटर
  • सेंधवा में 344.2 मिलीमीटर
  • चाचरियापाटी में 211 मिलीमीटर
  • वरला में 183.9 मिलीमीटर
  • पानसेमल में 218 मिलीमीटर
  • निवाली में 262 मिलीमीटर

तहसीलदार राकेश सस्तीया ने बताया कि 2 सप्ताह से अधिक समय बीत जाने पर भी बरसात नहीं होने से किसान चिंतित थे, जिनके लिए यह बारिश राहत लेकर आई है.

बड़वानी। मानसून की झमाझम बारिश नहीं होने की वजह से किसान बेहद परेशान थे, लेकिन पानसेमल तहसील में तेज और सर्वाधिक बरसात ने किसानों को राहत दे दी है, जिसके बाद उनके चेहरे खिल उठे हैं. क्षेत्र में पिछले 24 घण्टे में 50 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.

श्रावन महीने में जोरदार बारिश होती थी, लेकिन आधा माह बीत जाने के बाद भी हल्की-फुल्की बूंदाबांदी ही हुई, जिससे किसान चिंतित थे. सभी किसानों की फसलों की लगभग बुवाई हो चुकी है, अब केवल बारिश का ही इंतजार था, जो इस बरसात ने पूरा कर दिया. इस दौरान जिलेभर में औसत रूप से 14.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है.

24 घण्टे में वर्षामापी केन्द्रों में बारिश दर्ज

  • बड़वानी में 1.4 मिलीमीटर
  • पाटी में 49 मिलीमीटर
  • अंजड़ में 4 मिलीमीटर
  • ठीकरी में 4.1 मिलीमीटर
  • राजपुर में 20 मिलीमीटर
  • सेंधवा में 15 मिलीमीटर
  • निवाली में 2.4 मिलीमीटर

जबकि शेष वर्षामापी केन्द्र चाचरियापाटी और वरला में कोई वर्षा दर्ज नहीं हुई है.

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार

  • बड़वानी में 284.7 मिलीमीटर
  • पाटी में 358 मिलीमीटर
  • अंजड़ में 44.9 मिलीमीटर
  • ठीकरी में 320.3 मिलीमीटर
  • राजपुर 463 मिलीमीटर
  • सेंधवा 527 मिलीमीटर
  • चाचरियापाटी में 399 मिलीमीटर
  • वरला में 337 मिलीमीटर
  • पानसेमल में 583 मिलीमीटर
  • निवाली में 699.4 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है.

गत वर्ष बारिश हुई दर्ज

  • बड़वानी में 293.1 मिलीमीटर
  • पाटी में 234.1 मिलीमीटर
  • अंजड़ में 0.0 मिलीमीटर
  • ठीकरी में 233.2 मिलीमीटर
  • राजपुर में 238.0 मिलीमीटर
  • सेंधवा में 344.2 मिलीमीटर
  • चाचरियापाटी में 211 मिलीमीटर
  • वरला में 183.9 मिलीमीटर
  • पानसेमल में 218 मिलीमीटर
  • निवाली में 262 मिलीमीटर

तहसीलदार राकेश सस्तीया ने बताया कि 2 सप्ताह से अधिक समय बीत जाने पर भी बरसात नहीं होने से किसान चिंतित थे, जिनके लिए यह बारिश राहत लेकर आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.