बड़वानी। जिला मुख्यालय स्थित कन्या छात्रावास की छात्राएं मंगलवार को अधीक्षिका की शिकायत लेकर सहायक आयुक्त के पास पहुंची. छात्राओं ने अधीक्षिका के पति पर छात्रावास संचालन में दखल देने का आरोप लगाते हुए छात्रवृत्ति की राशि के लिए घूस लेने का आरोप लगाया है. छात्राओं ने 24 घंटे में अधीक्षिका को नहीं हटाने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.
छात्राओं का आरोप है कि पंखे खराब होने पर उनसे रिपेयरिंग के लिए पैसे मांगे जाते हैं, साथ ही शिष्यावृत्ति और मेस की राशि के लिए अधीक्षिका उन पर दबाव बनाती है. सभी समाचार पत्र अधीक्षिका के निवास पर आते हैं और लेने जाने पर उनके पति अभद्र व्यवहार करते हैं. सहायक आयुक्त विवेक पांडे ने बताया कि छात्राओं ने जो आरोप लगाए हैं, उसके लिए तत्काल दल बनाकर जांच कराई जाएगी, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.