बड़वानी। जिले में पिछले एक पखवाड़े से बारिश नहीं हुई है. जिसके कारण फसलों के साथ जन-जीवन भी प्रभावित होने लगा है. बारिश को लेकर लोग तरह-तरह के जतन और टोने-टोटकों का सहारा ले रहे हैं. सेंधवा में जहा बच्चें नीम की पत्तियों से खुद को छिपा कर मेंढक का स्वांग कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर रिक्शा यूनियन ने जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा शहर में निकाली. यह शव यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मुक्तिधाम पर खत्म हुई.
एक तरफ असम-बिहार राज्य अत्यधिक वर्षा से बाढ़ की चपेट में हैं, वहीं बड़वानी जिला अल्प वर्षा की मार झेल रहा है. जिससे किसान परेशान है और आम नागरिक बारिश का इंतजार कर रहे है. साथ ही अच्छी बारिश को लेकर कई तरह के टोटके भी किये जा रहे हैं. ऐसे ही एक अजीबो गरीब टोटका सेंधवा में देखने को मिला जिसमें रिक्शा एशोसियन ने रिक्शे के ऊपर एक अर्थी सजाई और उसमें एक जीवित व्यक्ति को मुर्दे की तरह लिटा दिया. इस शवयात्रा को पूरे बाजार में ढोल बजाते और पटाखे फोड़ते हुए निकाला गया.
अर्थी के आगे एक व्यक्ति जलता हुआ कण्डा भी लेकर चलता नजर आया. कुछ देर के लिए तो जनता इसे सचमुच की शव यात्रा समझ बैठी लेकिन अर्थी पर लेटे हुए मुर्दा व्यक्ति की घुमती गर्दन और हाथ हिलाता देखकर समझ गए कि अच्छी बारिश की कामना को लेकर यह टोटका किया जा रहा है.