ETV Bharat / state

अच्छी बारिश के लिए लोग कर रहे टोने टोटके, जिंदा आदमी की निकाली शव यात्रा - एमपी

बड़वानी जिले में अच्छी बारिश हो इसके लिए रिक्शा यूनियन ने जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा शहर में निकाली. इस शवयात्रा को पूरे बाजार में ढोल बजाते और पटाखे फोड़ते हुए निकाला गया.

अच्छी बारिश के लिए निकाली जिंदा आदमी की शव यात्रा mbnail_3x2_img.jpg
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 11:27 PM IST

बड़वानी। जिले में पिछले एक पखवाड़े से बारिश नहीं हुई है. जिसके कारण फसलों के साथ जन-जीवन भी प्रभावित होने लगा है. बारिश को लेकर लोग तरह-तरह के जतन और टोने-टोटकों का सहारा ले रहे हैं. सेंधवा में जहा बच्चें नीम की पत्तियों से खुद को छिपा कर मेंढक का स्वांग कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर रिक्शा यूनियन ने जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा शहर में निकाली. यह शव यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मुक्तिधाम पर खत्म हुई.

अच्छी बारिश के लिए निकाली जिंदा आदमी की शव यात्रा

एक तरफ असम-बिहार राज्य अत्यधिक वर्षा से बाढ़ की चपेट में हैं, वहीं बड़वानी जिला अल्प वर्षा की मार झेल रहा है. जिससे किसान परेशान है और आम नागरिक बारिश का इंतजार कर रहे है. साथ ही अच्छी बारिश को लेकर कई तरह के टोटके भी किये जा रहे हैं. ऐसे ही एक अजीबो गरीब टोटका सेंधवा में देखने को मिला जिसमें रिक्शा एशोसियन ने रिक्शे के ऊपर एक अर्थी सजाई और उसमें एक जीवित व्यक्ति को मुर्दे की तरह लिटा दिया. इस शवयात्रा को पूरे बाजार में ढोल बजाते और पटाखे फोड़ते हुए निकाला गया.

अर्थी के आगे एक व्यक्ति जलता हुआ कण्डा भी लेकर चलता नजर आया. कुछ देर के लिए तो जनता इसे सचमुच की शव यात्रा समझ बैठी लेकिन अर्थी पर लेटे हुए मुर्दा व्यक्ति की घुमती गर्दन और हाथ हिलाता देखकर समझ गए कि अच्छी बारिश की कामना को लेकर यह टोटका किया जा रहा है.

बड़वानी। जिले में पिछले एक पखवाड़े से बारिश नहीं हुई है. जिसके कारण फसलों के साथ जन-जीवन भी प्रभावित होने लगा है. बारिश को लेकर लोग तरह-तरह के जतन और टोने-टोटकों का सहारा ले रहे हैं. सेंधवा में जहा बच्चें नीम की पत्तियों से खुद को छिपा कर मेंढक का स्वांग कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर रिक्शा यूनियन ने जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा शहर में निकाली. यह शव यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मुक्तिधाम पर खत्म हुई.

अच्छी बारिश के लिए निकाली जिंदा आदमी की शव यात्रा

एक तरफ असम-बिहार राज्य अत्यधिक वर्षा से बाढ़ की चपेट में हैं, वहीं बड़वानी जिला अल्प वर्षा की मार झेल रहा है. जिससे किसान परेशान है और आम नागरिक बारिश का इंतजार कर रहे है. साथ ही अच्छी बारिश को लेकर कई तरह के टोटके भी किये जा रहे हैं. ऐसे ही एक अजीबो गरीब टोटका सेंधवा में देखने को मिला जिसमें रिक्शा एशोसियन ने रिक्शे के ऊपर एक अर्थी सजाई और उसमें एक जीवित व्यक्ति को मुर्दे की तरह लिटा दिया. इस शवयात्रा को पूरे बाजार में ढोल बजाते और पटाखे फोड़ते हुए निकाला गया.

अर्थी के आगे एक व्यक्ति जलता हुआ कण्डा भी लेकर चलता नजर आया. कुछ देर के लिए तो जनता इसे सचमुच की शव यात्रा समझ बैठी लेकिन अर्थी पर लेटे हुए मुर्दा व्यक्ति की घुमती गर्दन और हाथ हिलाता देखकर समझ गए कि अच्छी बारिश की कामना को लेकर यह टोटका किया जा रहा है.

Intro:(सर,गला खराब होने के कारण वीओ फ़ाइल नही भेज पाया)
बड़वानी जिले में पिछले एक पखवाड़े से बारिश नहीं हो पाई है। जिसके कारण जहां फसलें प्रभावित होने लगी है वही जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है। इसी बीच बारिश को लेकर तरह-तरह के जतन और टोने टोटकों का सहारा लिया जाना शुरू हो चुका है। सेंधवा में जहा बच्चे नीम की पत्तियों से खुद को छिपा कर मेंढक का स्वांग कर रहे है तो दूसरी और नए बस स्टेशन से रिक्शा यूनियन के द्वारा जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा शहर में निकाली गई। मुख्य मार्गो से निकली शव यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए मुक्तिधाम पर समाप्त हुई

Body:एक तरफ जहा अत्यधिक वर्षा से त्राहि त्राहि मची है कई इलाके बाढ़ की चपेट में है ऐसे में बड़वानी जिला अल्प वर्षा की मार झेल रहा है जिसको लेकर किसान तो परेशान है ही आम नागरिक भी बारिश का इंतजार कर रहे है , अच्छी बारिश को लेकर कई तरह के टोटके किये जाते है कोई मेंढक बन रहा है तो कोई जिंदा व्यक्ति अर्थी पर लेकर उसकी शवयात्रा धूमधाम से निकली जा रही है। ऐसे ही एक अजीबो गरीब टोटका सेंधवा में देखने को मिला जिसमे रिक्शा एशोसियन ने रिक्शे के ऊपर एक अर्थी सजाई और उसमें एक जीवित व्यक्ति को मुर्दे की तरह लेटा दिया जिसे पूरे बाजार में ढोल बजाते और फटाके फोड़ते हुए निकाला अर्थी के आगे एक व्यक्ति जलता हुआ कण्डा भी लेकर चलता नजर आया कुछ देर के लिए तो जनता भी इसे सचमुच की शव यात्रा समझ बैठे लेकिन अर्थी पर लेटे हुए मुर्दा व्यक्ति की घुमती गर्दन और हाथ हिलाता देखकर समझ पाए कि अच्छी बारिश की कामना को लेकर यह टोटका किया जा रहा है यही नही अर्थी पर लेटे अनिल ने भी मीडिया के सामने अपनी इच्छा जाहिर कर ही दी अब देखना यह है कि क्या ये अजब गजब टोटका बारिश ला पायेगा क्या ।

बाईट - पवन ( शव यात्रा में शामिल रिक्शा एशोसियन सदस्य सेंधवा )Conclusion:पानी के लिए तरह तरह के जतन किए जा रहे है कही कोई मेंढक बन रहा है तो कोई जिंदा अर्थी पर लेट कर शव बन गया । सेंधवा में ऑटो रिक्शा यूनियन ने जिंदा आदमी की शवयात्रा निकली।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.