ETV Bharat / state

सेंधवा में मिला दो मुंहा सांप, वन विभाग ने जंगल में छोड़ा - सेंधवा

बड़वानी के सेंधवा में दुर्लभ प्रजाति का दो मुंहा सांप निकला. जिसकी लंबाई 36 इंच और वजन 2 किलो के लगभग बताई जा रही है. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना वन अमले को दी, जिसके बाद वन अमले ने मौके पर पहुंच कर सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.

Forest staff leave a two-faced snake
दो मुंहे सांप को वन अमले ने जंगल में छोड़ा
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 1:46 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 3:21 PM IST

बड़वानी। जिले के सेंधवा में दुर्लभ प्रजाति का दो मुंहा सांप निकला. जिसकी सूचना वहां मौजूद लोगों ने वन अमले को दी. जिसके बाद वन अमले ने मौके पर पहुंचकर सांप को कब्जे में लिया और शहर से दूर जंगलों में छोड़ दिया. जिले में ये ऐसा दूसरा मामला है, जब दो महीने में दूसरी बार दोमुंहा सांप निकला है. वहीं वन अधिकारियों ने बताया की ये सांप नमीयुक्त वातावरण में रहना पसंद करते हैं. वहीं इस सांप की लंबाई 36 इंच और वजन 2 किलो के करीब है.

सेंधवा में मिला दो मुंहा सांप

बता दें की जिले की सरस्वती कॉलोनी के नाले के पास सूनसान इलाके में कुछ युवाओं ने पक्षियों का शोर सुना, उन्होंने देखा कि वहां पक्षी एक सांप को चोंच मारने की कोशिश कर रहे है. जिसके बाद युवकों ने पक्षियों को भगाया और नाले की ओर जा रहे सांप को देखा, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना मिलने पर वन अमले ने मौके पर पहुंच कर सांप पकड़कर जंगल में छोड़ दिया.

वन डिप्टी रेंजर किशोर कापुरे ने बताया की ये सांप रेतीली, पहाड़ी व नमीयुक्त जमीन पर रहता है और इस विषहीन सांप की सुस्त रफ्तार की वजह से इसे आसानी से पकड़ा जा सकता है. इस सांप से ऑर्गन से दवाई बनती है और अंधविश्वास की वजह से लोग इसका मांस भी खाते हैं. इसकी मांग देश विदेश में बहुत है और इसलिए इसकी तस्करी भी बहुतायत में की जाती हैं.

बड़वानी। जिले के सेंधवा में दुर्लभ प्रजाति का दो मुंहा सांप निकला. जिसकी सूचना वहां मौजूद लोगों ने वन अमले को दी. जिसके बाद वन अमले ने मौके पर पहुंचकर सांप को कब्जे में लिया और शहर से दूर जंगलों में छोड़ दिया. जिले में ये ऐसा दूसरा मामला है, जब दो महीने में दूसरी बार दोमुंहा सांप निकला है. वहीं वन अधिकारियों ने बताया की ये सांप नमीयुक्त वातावरण में रहना पसंद करते हैं. वहीं इस सांप की लंबाई 36 इंच और वजन 2 किलो के करीब है.

सेंधवा में मिला दो मुंहा सांप

बता दें की जिले की सरस्वती कॉलोनी के नाले के पास सूनसान इलाके में कुछ युवाओं ने पक्षियों का शोर सुना, उन्होंने देखा कि वहां पक्षी एक सांप को चोंच मारने की कोशिश कर रहे है. जिसके बाद युवकों ने पक्षियों को भगाया और नाले की ओर जा रहे सांप को देखा, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना मिलने पर वन अमले ने मौके पर पहुंच कर सांप पकड़कर जंगल में छोड़ दिया.

वन डिप्टी रेंजर किशोर कापुरे ने बताया की ये सांप रेतीली, पहाड़ी व नमीयुक्त जमीन पर रहता है और इस विषहीन सांप की सुस्त रफ्तार की वजह से इसे आसानी से पकड़ा जा सकता है. इस सांप से ऑर्गन से दवाई बनती है और अंधविश्वास की वजह से लोग इसका मांस भी खाते हैं. इसकी मांग देश विदेश में बहुत है और इसलिए इसकी तस्करी भी बहुतायत में की जाती हैं.

Intro:
सर ,मैं साप्ताहिक अवकाश पर हु सफर में होने के चलते वीओ /पैकेज नही बना पाया हूं।
बड़वानी जिले के सेंधवा शहर की सरस्वती कॉलोनी क्षेत्र के पीछे बहने वाले नाले में दुर्लभ प्रजाति का लाल रंग का दो मुंहा सांप निकला। जिसे वहां मौजूद कुछ युवाओं ने देखा और वन ले को सूचना दी। सूचना मिलने पर वन अमले ने मौके पर पहुंचकर सांप को कब्जे में लिया। तथा सांप को शहर से दूर जंगलों में छोड़ दिया। दो माह में दूसरी बार निकले दोमुंहे सांप को लेकर वन विभाग के अधिकारियो द्वारा बताया गया कि यह सांप नमीयुक्त वातावरण में भी रहना पसंद करता है। तथा यहां पर इसका घोसला हो सकता है।
Body:सरस्वती कॉलोनी के पीछे नाले के पास सुनसान क्षेत्र में कुछ युवाओं ने पक्षियों को शोर करने के साथ जमीन पर बार बार आते देखा। इस पर उस ओर लपके इन्होंने देखा कि एक दोमुंहा सांप पक्षियों से बचने की कोशिश कर रहा है। और पक्षी उसे चोंच मारने की कोशिश कर रहे है। इस पर युवकों ने पक्षियों को भगाया और नाले की ओर जा रहे दो मुंह के सांप को युवाओं ने पकड़ने की कोशिश करते हुए, वन विभाग को सूचना दी। इस बीच युवाओं ने सांप को पकड़ा, तब तक देखने वालों की भीड़ लग गई थी। सूचना पर वन अमले के आने के बाद, दो मुंहा सांप, वन अमले को सौंपा गया। अमले के साथ आये वन डिप्टी रेंजर किशोर कापुरे ने बताया कि
यह सांप रेतीली, पहाड़ी व नमीयुक्त जमीन पर रहता है। इस विषहीन सांप की सुस्त रफ्तार की वजह से इसे आसानी से पकड़ा जा सकता है। इस सांप से ऑर्गन से दवाई बनती है। अंधविश्वास की वजह से लोग इसका मांस भी खाते हैं। इसकी मांग देश विदेश में बहुत है। इसलिए इसकी तस्करी भी बहुतायत में की जाती हैं।
बाइट01- किशोर कापुरे-डिप्टी रेंजर

Conclusion:सूचना मिलने पर मौके पर आए ने बताया कि दो मुंह का यह लाल रंग का सांप दुर्लभ प्रजाति का सांप है। पकड़े गए दो मुंह के सांप की लंबाई 36 इंच है और वजन 2 किलों के करीब है। ​रेंजर एमएस नोरखे ने बताया कि दो मुंह का यह सांप विलुप्त प्रजाति का है। सांप को शहर से दूर क्षेत्र के जंगलों में छोड़ा दिया गया है।
Last Updated : Feb 2, 2020, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.