बड़वानी। निमाड़ के प्रसिद्ध भिलट देव मंदिर में सावन माह में लगने वाले मेले की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है. बड़वानी और खरगोन जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने भिलट देव मंदिर पहुंचकर मेले की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मेले में सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएगी.
नागपंचमी के अवसर पर भिलट देव मंदिर में आयोजित होगा निमाड़ का प्रसिद्ध मेला, प्रशासन ने शुरु की तैयारियां - nagpanchami
निमाड़ अंचल के प्रसिद्ध भिलट देव मंदिर में नागपंचमी के अवसर पर आयोजित होने वाले मेले की तैयारियां शुरु हो गई है. बड़वानी और खरगोन जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भिलट देव मंदिर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.
भिलट देव मंदिर में आयोजित होगा निमाड़ का प्रसिद्ध मेला
बड़वानी। निमाड़ के प्रसिद्ध भिलट देव मंदिर में सावन माह में लगने वाले मेले की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है. बड़वानी और खरगोन जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने भिलट देव मंदिर पहुंचकर मेले की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मेले में सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएगी.
Intro:
बड़वानी जिले में नागपंचमी पर लगने वाले निमाड़ के प्रसिद्ध भिलट देव के मेले को लेकर दो जिलों के प्रशासनिक अधिकारी नागलवाड़ी पहुचे और शिखर धाम से लेकर नीचे मेला स्थल का जायजा लिया।
Body:बड़वानी और खरगोन के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से नांगलवाड़ी भिलट देव मंदिर परिसर में आगामी मेले की तैयारियों की समीक्षा की साथ ही मेला समिति द्वारा बताया गया है कि इस वर्ष 1 माह तक नाग पंचमी का मेला चलेगा जिसमे 4 लाख से अधिक श्रद्धालु भिलट देव के दर्शन के लिए आएंगे । बड़वानी कलेक्टर अमित तोमर ने बताया कि वाहन पार्किंग एवं मेले स्थल का निरीक्षण किया गया है सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्य के लिए ड्यूटी लगाई गई है। गौरतलब है कि निमाड़ की सतपुड़ा वादियों में ऐतिहासिक मंदिर के रूप में नांगलवाड़ी का भिलट देव मंदिर है जहा साक्षात भीलटदेव विराजित है । नागपंचमी पर प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान और गुजरात प्रदेश के दर्शन के लिए आते हैं
बाइट01-अमित तोमर-कलेक्टर ,बड़वानी।Conclusion:निमाड़ के प्रसिद्ध भीलटदेव शिखरधाम पर नाग पंचमी पर मेले का आयोजन होता है जिसमे दो जिले खरगोन बड़वानी की सँयुक्त जिम्मेदारी रहती है। यह मेला नागपंचमी पर प्रतिवर्ष लगता है और लाखों शृद्धालु अन्य प्रांतों से भी आते है।
बड़वानी जिले में नागपंचमी पर लगने वाले निमाड़ के प्रसिद्ध भिलट देव के मेले को लेकर दो जिलों के प्रशासनिक अधिकारी नागलवाड़ी पहुचे और शिखर धाम से लेकर नीचे मेला स्थल का जायजा लिया।
Body:बड़वानी और खरगोन के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से नांगलवाड़ी भिलट देव मंदिर परिसर में आगामी मेले की तैयारियों की समीक्षा की साथ ही मेला समिति द्वारा बताया गया है कि इस वर्ष 1 माह तक नाग पंचमी का मेला चलेगा जिसमे 4 लाख से अधिक श्रद्धालु भिलट देव के दर्शन के लिए आएंगे । बड़वानी कलेक्टर अमित तोमर ने बताया कि वाहन पार्किंग एवं मेले स्थल का निरीक्षण किया गया है सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्य के लिए ड्यूटी लगाई गई है। गौरतलब है कि निमाड़ की सतपुड़ा वादियों में ऐतिहासिक मंदिर के रूप में नांगलवाड़ी का भिलट देव मंदिर है जहा साक्षात भीलटदेव विराजित है । नागपंचमी पर प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान और गुजरात प्रदेश के दर्शन के लिए आते हैं
बाइट01-अमित तोमर-कलेक्टर ,बड़वानी।Conclusion:निमाड़ के प्रसिद्ध भीलटदेव शिखरधाम पर नाग पंचमी पर मेले का आयोजन होता है जिसमे दो जिले खरगोन बड़वानी की सँयुक्त जिम्मेदारी रहती है। यह मेला नागपंचमी पर प्रतिवर्ष लगता है और लाखों शृद्धालु अन्य प्रांतों से भी आते है।