बड़वानी। जिला मुख्यालय पर कलेक्टर अमित तोमर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कार्यशाला में मीडिया के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रति लोगों में जाग्रता लाने के लिए अपील की है. जिसमें कलेक्टर अमित तोमर ने कहा कि जिला अस्पताल पर 6 डॉक्टरों की टीम गठित की गई है.
साथ ही पीड़ित के लिए विशेष कक्ष बनाया गया है, जहां हमेशा एक डॉक्टर तैनात रहेगा. इसके अलावा कोरोना वायरस के प्रारंभिक लक्षण पाए जाने पर पीड़ित को शहर के समीप भवति उप स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए रखा जाएगा.
कोरोना वायरस को लेकर जो टेंपरेचर होता है, वह जिले में अधिक है इससे उसके लक्षण कम होंगे. लेकिन एहतियातन सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन ने समस्त प्रकार की तैयारियां कर रखी है. आयुष विभाग द्वारा स्टाल लगाकर कोरोना वायरस के बचाव हेतु होम्योपैथिक औषधि वितरित की जा रही है. जिसका कलेक्टर ने निरीक्षण किया.
कलेक्टर अमित तोमर ने अपील की कि विश्वव्यापी कोरोना वायरस की समुचित जानकारी आम जनों को देकर इसे फैलने से रोका जा सकता है, इस कार्य में मीडिया को भी सक्रिय सहयोग निभाना है जिससे बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक कर बीमारी को फैलने से रोका जा सके.
हालांकि जिले में वर्तमान में कोई भी कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं है, फिर भी स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन सुरक्षा की दृष्टि से समस्त कदम उठाए है. इससे पहले जिले में चीन से लौटे 4 लोगों को एहतियात के तौर पर उनके घर में आइसोलेटेड कर निगरानी की गई और उनके सैंपल जांच हेतु भेजे गए थे, जहां से रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई.