बड़वानी। जिले में लगातार हुई बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है. जिले के राजपुर विकासखंड के किसानों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. मक्का, कपास, सोयाबीन की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. किसानों का कहना है कि इतना नुकसान होने के बाद भी अधिकारियों ने अब तक फसलों का सर्वे नहीं किया है.
राजपुर विकासखंड के बाजड के लगभग तीस किसानों की चार सौ एकड़ से अधिक फसल खराब हुई है. जिससे 50 से 75 प्रतिशत तक फसल बर्बाद हो गई है. जिसका सर्वे अब तक नहीं हुआ है. किसानों का कहना है कि क्षेत्र के पटवारी को इस बारे में बता दिया गया है. लेकिन सर्वे नहीं किया जा रहा है. वहीं किसानों को कर्ज को चुकाने की चिंता सता रही है.
सवाल यह है कि सरकार प्रशासनिक अधिकारियों को खराब हुई फसलों का सर्वे करने का निर्देश दे चुकी है. लेकिन इसके बाद भी बड़वानी जिले के राजपुर तहसील में सर्वे का काम शुरु नहीं हुआ है. जबकि क्षेत्र गृहमंत्री बाला बच्चन का भी गृह क्षेत्र है.