बड़वानी। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए प्रधानमंत्री ने 21 दिन का पूरे देश में लॉकडाउन किया है. जिसके बाद बड़वानी जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के लिए कंट्रोल रुम बनाया गया है, जिसका सैकड़ों लोगों ने फोन और वीडियो कॉल करके इस सेवा का लाभ उठाया है.
डॉक्टर मेहरानी के अनुसार कंट्रोल रूम के फोन और मोबाइल नंबर पर लोगों ने अपना और अपने परिजनों के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देकर डॉक्टर से उचित परामर्श लिया है. साथ ही लोगों ने अपने स्वयं के घर और आस पड़ोस में दूसरे राज्यों, विदेशों से आने वाले लोगों की जानकारी भी दी है. वहीं कई लोगों ने उनके आस-पास दुकानें खुली होने, भीड़ इक्कट्ठी होने, जिले से बाहर जाने की अनुमति और अपने परिजनों को दूसरे राज्य से बुलाने के लिए अनुमति दिलवाने के लिए भी कॉल किया है.
कंट्रोल रुम में उपलब्ध डॉक्टरों से सैकड़ों लोगों ने फोन और मोबाइल पर वीडियो कॉल करके उचित परामर्श भी लिया है. वहीं संबधित के पास मोबाइल, वाहन और उनके ग्राम, शहर की एएनएम के माध्यम से घर पहुंच स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगे. इसके साथ ही उन्हें घर पर ही समुचित दवाइयां पहुंचाई जाएंगी.