बड़वानी। जिले में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज ने आकस्मिक रूप से जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय की साफ-सफाई की व्यवस्था पर घोर नाराजगी व्यक्त की. इस दौरान सफाई व्यवस्था में संलग्न ठेकेदार को चेतावनी दी कि अगर यह व्यवस्था तत्काल नहीं सुधरी तो उसे कांट्रेक्ट राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने मौके पर उपस्थित अस्पताल अधीक्षक डाॅ. आरसी चोयल को भी निर्देशित किया कि वे एक डाॅक्टर की नियुक्ति करें. जो साफ-सफाई की व्यवस्था को देखकर प्रतिदिन रिपोर्टिंग करें. जिससे उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही ठेकेदार को भुगतान किया जा सके.
निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय के प्रबंधक डोगरे ने बताया कि सफाई के लिए आवश्यक मशीन और संसाधन ठेकेदार के पास नहीं होने से सफाई व्यवस्था लचर हो रही है. इस पर कलेक्टर ने मौके पर ही सफाई ठेकेदार को हिदायत दी कि खराब हो चुकी मशीन के स्थान पर अविलम्ब नई मशीन उपलब्ध कराई जाये. जिससे अस्पताल की साफ-सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद हो सके. इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल अधीक्षक को निर्देशित किया कि सफाई व्यवस्था की सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला चिकित्सालय के व्यवस्था प्रबंधक डोगरे को दी जाये. जिससे वे सेना के अपने अनुभव के आधार पर बेहतर से बेहतर सफाई की व्यवस्था जिला चिकित्सालय में सुनिश्चित करवा सकें.
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जो नियमित कर्मी या ठेकेदार का सफाईकर्मी ठीक से काम नहीं कर रहा है, उसे पद से पृथक करने की कार्रवाई की जाए. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कड़े शब्दों में उपस्थित लोगों को समझाइश दी कि स्वास्थ्य केन्द्रों में सफाई सबसे महत्वपूर्ण है. किसी भी स्तर पर सफाई व्यवस्था एवं सुविधा उपलब्ध कराने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित कुछ अटेंण्डरों से भी चर्चाकर जानकारी प्राप्त की.