ETV Bharat / state

कलेक्टर और SP ने कंटेनमेंट जोन का दौरा कर दिए जरूरी निर्देश, कोरोना वायरस को लेकर की समीक्षा बैठक - कोरोना वायरस को लेकर की समीक्षा बैठक

जिले में कलेक्टर और एसपी ने कंटेनमेंट एरिया का दौरा किया. कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर लोगों को कोरोना नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए. जिले की सीमाओं को सील किया गया, साथ ही सोसायटी में खाद संबंधी जानकारी लेकर प्रबंधक को जरुरी निर्देश दिए.

Collector and SP visited
कलेक्टर और SP ने किया दौरा
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 9:42 PM IST

बड़वानी । जिले के सेंधवा शहर में सदर बाजार और महाराज गली में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का कलेक्टर और SP ने दौरा किया. इस दौरान होम क्वारेंटाइन हुए लोगों के निर्देशों का पालन नहीं करने पर अधिकारी ने मौके पर मौजूद SDM और SDOP को नियम का पालन कराने के निर्देश दिए, साथ ही कंटेनमेंट क्षेत्र को सील करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट क्षेत्र के अंदर या बाहर कोई भी नहीं जाना चाहिए. अगर कंटेनमेंट क्षेत्र के रहवासियों को किसी चीज की जरुरत है, तो सरकारी कर्मचारी के जरिए उसके घर तक पहुंचाई जाए.

कलेक्टर और SP ने किया दौरा

कलेक्टर एवं SP ने कंटेनमेंट क्षेत्र का जायजे के बाद मंडी सभागृह में अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना वायरस को रोकने को लेकर समीक्षा की गई. इस दौरान कलेक्टर ने मौजूद पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सीमा पर बनाई गई जांच चौकी से जिले में प्रवेश करने वाले हर एक शख्स का हेल्थ चेक करवाते हुए उसकी जानकारी शीट में दर्ज करवाई जाए. छोटी बिजासन जांच चौकी के जायजा के दौरान एक मारुति वेन में करीब 10 लोगों के बैठे हुए पाए जाने पर कलेक्टर और SP ने वाहन को जब्त करवाकर थाने पहुंचाने की कार्रवाई भी की गई.

मौके पर मौजूद पुलिस जवानों को हिदायत दी कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए वाहनों में निर्धारित सवारी ही बैठे. अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है, तो वाहन को जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की जाए. इसके अलावा कलेक्टर ने सोसायटी में यूरिया खाद और उचित मूल्य की दुकानों की भी जानकारी ली और प्रबंधक को जरुरी निर्देश दिए.

बड़वानी । जिले के सेंधवा शहर में सदर बाजार और महाराज गली में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का कलेक्टर और SP ने दौरा किया. इस दौरान होम क्वारेंटाइन हुए लोगों के निर्देशों का पालन नहीं करने पर अधिकारी ने मौके पर मौजूद SDM और SDOP को नियम का पालन कराने के निर्देश दिए, साथ ही कंटेनमेंट क्षेत्र को सील करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट क्षेत्र के अंदर या बाहर कोई भी नहीं जाना चाहिए. अगर कंटेनमेंट क्षेत्र के रहवासियों को किसी चीज की जरुरत है, तो सरकारी कर्मचारी के जरिए उसके घर तक पहुंचाई जाए.

कलेक्टर और SP ने किया दौरा

कलेक्टर एवं SP ने कंटेनमेंट क्षेत्र का जायजे के बाद मंडी सभागृह में अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना वायरस को रोकने को लेकर समीक्षा की गई. इस दौरान कलेक्टर ने मौजूद पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सीमा पर बनाई गई जांच चौकी से जिले में प्रवेश करने वाले हर एक शख्स का हेल्थ चेक करवाते हुए उसकी जानकारी शीट में दर्ज करवाई जाए. छोटी बिजासन जांच चौकी के जायजा के दौरान एक मारुति वेन में करीब 10 लोगों के बैठे हुए पाए जाने पर कलेक्टर और SP ने वाहन को जब्त करवाकर थाने पहुंचाने की कार्रवाई भी की गई.

मौके पर मौजूद पुलिस जवानों को हिदायत दी कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए वाहनों में निर्धारित सवारी ही बैठे. अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है, तो वाहन को जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की जाए. इसके अलावा कलेक्टर ने सोसायटी में यूरिया खाद और उचित मूल्य की दुकानों की भी जानकारी ली और प्रबंधक को जरुरी निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.