बड़वानी। निमाड़ के नागलवाड़ी गांव में स्थित प्रसिद्ध मंदिर भीलटदेव शिखरधाम पर जाते समय श्रद्धालुओं से भरा एक पिकअप वाहन खाई में गिर गया. हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 21 करीब लोग घायल हो गए. हादसे के बाद भीलटदेव संस्थान सेवा समिति के सदस्यों ने घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नागलवाड़ी पहुंचाया. सभी श्रद्धालू धार जिले के धरमपुरी तहसील के टवलाई के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
मन्नत पूरी होने पर आते हैं श्रद्धालू
धार जिले के धरमपुरी तहसील के टवलाई के निवासी अपनी मन्नत उतारने भीलटदेव मंदिर जा रहे थे. तभी आयशर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया. वाहन में 20 से अधिक श्रद्धालू सवार थे, जिसमें चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की जानकारी मिलने पर भीलटदेव मंदिर संस्थान के सदस्यों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों की मदद की. नागलवाड़ी थाना पुलिस ने भी घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाने के लिए मदद की.
फिल्मी अंदाज में उतारा मौत के घाट! FIR दर्ज कराकर लौट रहे युवक को दबंग ने ट्रक से कुचला
घुमावदार रास्ते और चढ़ाई पर फिसल जाते हैं वाहन
सतपुड़ा की ऊंची चोटी पर स्थित भीलटदेव मंदिर पर श्रावण माह में भक्तों का तांता लगा रहता है. मंगलवार को मन्नत वाले लोग अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर वाहनों से यहां पहुंचते हैं. घुमावदार रास्तों से होते हुए भीलटदेव मंदिर तक पहुंचा जाता है. खतरनाक मोड़ होने की वजह से कई बार वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं और पलट जाते हैं. इससे पहले भी कई बार वाहनों के खाई में गिरने की घटनाएं सामने आई हैं.