बड़वानी। जिला मुख्यालय पर 73 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन शिरकत करने पहुंचे. मौके पर स्थानीय डीआरपी लाइन में स्कूली छात्रों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियों को देखकर गृह मंत्री खुद को रोक नहीं पाए और छात्रों के बीच जाकर जमकर ठुमके लगाए. गृह मंत्री के साथ जन प्रतिनिधियों के अलावा जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी खूब नाचे.
गृहमंत्री ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि गुजरात सरकार द्वारा सरदार सरोवर बांध को 138 मीटर तक भरने की कवायद पर मोहर लगा दी गयी है. जबकि प्रदेश सरकार कुछ मुद्दों को लेकर बांध के भरने पर अड़ी हुई है. उन्होंने सरकार द्वारा लाए जा रहे जल अधिकार कानून को लेकर कहा कि अगला विश्वयुद्ध पानी को लेकर होने की संभावना है, इसीलिए पानी के महत्व को समझते हुए प्रदेश सरकार कानून लाने की तैयारी कर रही है.
कार्यक्रम के बाद गृहमंत्री सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावितों से मिलने पाटी नाके में बनाए गए अस्थाई टिन शेड में पहुंचे. यहां 9 परिवार के 27 लोग रह रहे हैं, जिनसे मिलकर गृहमंत्री ने उनका हालचाल जाना.