बड़वानी। जिले के नागलवाड़ी में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, प्रसिद्ध भिलटदेव के दर्शन करने के लिए, एक परिवार कार में सवार होकर जा रहा था, तभी बीच सड़क में अचानक आग लग गई, आग इतनी भीषण थी, कि देखते ही देखते कार आग के शोलों में तब्दील हो गई, लेकिन समय रहते ही, सभी लोगों को कार से बाहर निकाल लिया गया, कार में 6 लोग सवार थे,कार में लगी आग को देखकर भीलटधाम संस्थान के कार्यकर्ताओं ने पानी डालकर आग पर काबू पाया. लेकिन आग बुझाने तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी,
खरगोन के रहने वाले परिवार भिलट देव दर्शन के लिए मारुति वैन से जा रहे थे. तभी अचानक कार में आग लग गई जिसके चलते हादसा हुआ, गनीमत यह रही कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. पूर्व में भी इस घाट पर हादसा हो चुका है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नागलवाड़ी से लेकर शिखर धाम भिलट देव तक सड़क निर्माण की घोषणा की थी, लेकिन अब तक यह घोषणा पूर्ण नहीं हो पाई है. जिसके चलते लगातार वाहनों की दुर्घटनाएं हो रही है.