बड़वानी। जिला मुख्यालय से महज 5 किमी दूर कसरावद पुल से एक व्यक्ति ने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी. व्यक्ति को डूबता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी, साथ ही इसका वीडियो भी बनाया. वहीं सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन व्यक्ति को बचाया नहीं जा सका. फिलहाल पुलिस की टीम ने मृतक की पहचान कर ली है, मृतक सजवानी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
- अधेड़ डूबता रहा लोग बनाते रहे वीडियो
कसरावद स्थित नर्मदा नदी पर पुल से एक अधेड़ व्यक्ति ने छलांग लगा दी, वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने अधेड़ के नदी में कूदने के बाद जिंदगी और मौत के बीच चल रही कशमकश का वीडियो बना लिया, सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी, जानकारी के मुताबिक अधेड़ शहर से 5 किमी दूर सजवानी गांव का किसान बताया जा रहा है, जो कि अपनी बाइक से पुल पर पहुंचा और थोड़ी देर मोबाइल पर बात करते हुए टहलने लगा फिर मौका देख कर करीब 100 से अधिक फिट की ऊंचाई से नदी में छलांग लगा दी. जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और बाइक और मोबाइल के आधार पर मृतक की जानकारी निकाल कर परिजनों को सूचना दी.