बड़वानी। जिले के सेंधवा में 9 लोगों की और कोरोना वायरस पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, जिससे यहां पर कोरोना वायरस प्रभावितों की संख्या 3 से बढ़कर 12 हो गई है. सेंधवा अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम धनगर ने बताया की कोरोना वायरस से प्रभावित इन 9 लोगों को भी बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज इंदौर भेजा जा रहा है, जबकि पूर्व में कोरोना वायरस प्रभावित मिले 3 लोगों का इलाज इंदौर में चल रहा है और उनकी हालत में सुधार है.
बता दें कि जिन 9 लोगों की रिपोर्ट और कोरोना वायरस पॉजिटिव प्राप्त हुई है वो सभी लोग सेंधवा के खलवाड़ी क्षेत्र अमन नगर के हैं. वही इनका संबंध पूर्व में कोरोना वायरस प्रभावित मिले लोगों के क्षेत्र से ही है, वहीं पॉजिटिव केस में एक स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी भी शामिल हैं.
एसडीएम ने बताया की सेंधवा से अभी तक 42 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें से 27 लोगों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है और इसमें से 18 लोगों का सैंपल निगेटिव और 9 लोगों का सैंपल पॉजिटिव मिला है.
कलेक्टर अमित तोमर ने सेंधवा के लोगों से धैर्य बनाये रखने की अपील की है और साथ ही सभी लोगों से अपील की है कि वो सेंधवा में बनाये गए कंटोनमेंट एरिया और बफर जोन में लागू नियमों का पालन जरूर करें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के पास सुरक्षा के संसाधन मौजूद हैं, जिससे हम कोरोना के खिलाफ जंग जीत सकते हैं.