ETV Bharat / state

World Elders Day 2022: 107 साल की महिला का हुआ सम्मान, इस उम्र में भी अपने सारे काम खुद करती हैं पुरना बाई पांचे - बालाघाट लेटेस्ट न्यूज

उम्र की जिस दहलीज पर बुजुर्गों को अपनों के सहारे की सख्त जरूरत पड़ती है, उस अवस्था में बालाघाट की 107 साल की बुजुर्ग महिला ऐसा कारनामा करती है कि सुनकर सहज ही विश्वास नहीं होता. बालाघाट जिले की सबसे उम्र दराज महिला हैं. 107 साल की उम्र में बिना चश्मे के स्वयं के काम करती हैं. भारत निर्वाचन आयोग ने वृद्धजन दिवस पर शाल श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया. (World Elders Day 2022) (Balaghat 107 year old woman) (Balaghat woman Purna Bai Panche) (Purna Bai Panche honored) (Balaghat 107 year old woman honored)

Balaghat 107 year old woman honored
बालाघाट की उम्रदराज महिला पुरना बाई का हुआ सम्मान
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 2:23 PM IST

बालाघाट। आज हम आपको मिलाते है एक ऐसी बुजुर्ग महिला से जो अपनी जिंदगी के 100 साल पार कर चुकी हैं. इसके बावजूद भी वह अपने स्वयं के काम खुद पर आत्मनिर्भर रहकर पूरा कर रही है. आज के दौर में इस उम्र में काम करना किसी चुनौती से कम नहीं है हालांकि वे अपने भरे पूरे परिवार के साथ रहती हैं लेकिन खुद के कार्य स्वयं ही पूरा करती हैं.

बालाघाट की उम्रदराज महिला पुरना बाई का हुआ सम्मान

अपने काम खुद करती हैं पुरना बाई: बालाघाट के लिंगा गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला पुरना बाई पांचे जो 107 वर्ष की हैं और अपने भरे पूरे परिवार के साथ अपना जीवन बिता रही हैं. आज के आधुनिक युग में सौ साल की जिंदगी जीना किसी सपने से कम नहीं है. इतनी उम्र दराज होने के बाद भी पुरना बाई बिना चश्मे के अपने स्वयं के कार्य खुद कर लेती हैं. हालांकि उम्र अधिक होने से पुरना बाई के कानों में अब कम सुनाई देता है लेकिन दिमागी तौर पर वह दुरुस्त हैं. पुरना बाई के परिवार के लोग बताते हैं कि उन्होंने अभी तक अपने जीवन की 5 पीढ़ियों का सफर तय कर लिया है.

Balaghat 107 year old woman honored
अपने काम खुद करती हैं पुरना बाई

MP 80 साल की बाइकर्स दादी, हर कोई हुआ दीवाना, इस उम्र में भी मोटर साइकिल से की 600 किमी यात्रा

बुजुर्ग महिला का हुआ सम्मान: अब भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक खास पहल शुरू की गई है. जिसमें 100 या 100 साल से अधिक जीवन यापन करने वाले उम्र दराज लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. जिनका सम्मान भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा किया जा रहा है. इसी सिलसिले में वृद्धजन दिवस पर 100 साल पूरे कर चुके बालाघाट जिले से 32 बुजुर्गो का चयन किया गया, जिसमें से एक पुरना बाई भी हैं. यह जिले में सबसे उम्रदराज हैं. जिनका सम्मान भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बालाघाट कलेक्ट्रेट कार्यालय में किया गया. बता दें कि पूरे मध्यप्रदेश में ऐसे मतदाताओं की संख्या 4927 है. जिन्होंने 1951-1952 से अब तक चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा भी लिया है. ऐसे वरिष्ठ मतदाताओं का वृद्ध जन दिवस के अवसर पर आज शाॅल, श्रीफल, प्रमाण पत्र देकर फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया.

(World Elders Day 2022) (Balaghat 107 year old woman) (Balaghat woman Purna Bai Panche) (Purna Bai Panche honored) (Balaghat 107 year old woman honored)

बालाघाट। आज हम आपको मिलाते है एक ऐसी बुजुर्ग महिला से जो अपनी जिंदगी के 100 साल पार कर चुकी हैं. इसके बावजूद भी वह अपने स्वयं के काम खुद पर आत्मनिर्भर रहकर पूरा कर रही है. आज के दौर में इस उम्र में काम करना किसी चुनौती से कम नहीं है हालांकि वे अपने भरे पूरे परिवार के साथ रहती हैं लेकिन खुद के कार्य स्वयं ही पूरा करती हैं.

बालाघाट की उम्रदराज महिला पुरना बाई का हुआ सम्मान

अपने काम खुद करती हैं पुरना बाई: बालाघाट के लिंगा गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला पुरना बाई पांचे जो 107 वर्ष की हैं और अपने भरे पूरे परिवार के साथ अपना जीवन बिता रही हैं. आज के आधुनिक युग में सौ साल की जिंदगी जीना किसी सपने से कम नहीं है. इतनी उम्र दराज होने के बाद भी पुरना बाई बिना चश्मे के अपने स्वयं के कार्य खुद कर लेती हैं. हालांकि उम्र अधिक होने से पुरना बाई के कानों में अब कम सुनाई देता है लेकिन दिमागी तौर पर वह दुरुस्त हैं. पुरना बाई के परिवार के लोग बताते हैं कि उन्होंने अभी तक अपने जीवन की 5 पीढ़ियों का सफर तय कर लिया है.

Balaghat 107 year old woman honored
अपने काम खुद करती हैं पुरना बाई

MP 80 साल की बाइकर्स दादी, हर कोई हुआ दीवाना, इस उम्र में भी मोटर साइकिल से की 600 किमी यात्रा

बुजुर्ग महिला का हुआ सम्मान: अब भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक खास पहल शुरू की गई है. जिसमें 100 या 100 साल से अधिक जीवन यापन करने वाले उम्र दराज लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. जिनका सम्मान भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा किया जा रहा है. इसी सिलसिले में वृद्धजन दिवस पर 100 साल पूरे कर चुके बालाघाट जिले से 32 बुजुर्गो का चयन किया गया, जिसमें से एक पुरना बाई भी हैं. यह जिले में सबसे उम्रदराज हैं. जिनका सम्मान भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बालाघाट कलेक्ट्रेट कार्यालय में किया गया. बता दें कि पूरे मध्यप्रदेश में ऐसे मतदाताओं की संख्या 4927 है. जिन्होंने 1951-1952 से अब तक चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा भी लिया है. ऐसे वरिष्ठ मतदाताओं का वृद्ध जन दिवस के अवसर पर आज शाॅल, श्रीफल, प्रमाण पत्र देकर फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया.

(World Elders Day 2022) (Balaghat 107 year old woman) (Balaghat woman Purna Bai Panche) (Purna Bai Panche honored) (Balaghat 107 year old woman honored)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.