बालाघाट। तिरोड़ी तहसील के महकेपार ग्राम पंचायत में संचालित देसी शराब दुकान को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने विरोध जाहिर किया है. शराब दुकान को अस्पताल के पास विस्थापित करने पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामीणों की मांग है कि, गांव में शराब दुकान को पूरी तरह से बंद किया जाना चाहिए. बिगड़ती स्थिति को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर दुकान बंद कराने की मांग की है.
ग्रामीण काफी लंबे समय से गांव की इस शराब दुकान का विरोध कर रहे हैं. इसके पहले भी ग्रामीणों ने शराब दुकान पर तोड़फोड़ की थी. फिलहाल अब ग्रामीण नये स्थान पर शराब दुकान शुरू करने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
चौकी प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने शराब दुकान संचालक से दुकान विस्थापन प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेज दिखाने को कहा, लेकिन दुकानदार कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया. लिहाजा शराब दुकान का बोर्ड हटवाकर दुकान का शटर लगवा दिया गया है. वहीं एसडीएम रोहित बम्होरे और तिरोड़ी तहसीलदार शोभना ठाकुर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि, विस्थापन के वैध दस्तावेजों के बगैर दुकान का दूसरे स्थान पर संचालन नहीं किया जा सकेगा.
उल्लेखनीय है कि, महकेपार में शराब दुकान का ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे है. ग्रामीण शराब दुकान को बंद कराने की मांग भी कर चुके हैं, जिसके लिए बकायदा ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई थी.
प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई. बहरहाल, प्रशासन इस शराब दुकान को हटाने या बंद करने का कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है. इधर, शराब की दुकानें खुलने से लॉकडाउन की सरेआम उल्लंघन देखने को मिल रहा है.