बालाघाट। जिले के दहेगड़वा गांव के लोग इन दिनों पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. यहां पर नलजल योजना के तहत होने वाली पानी की सप्लाई पिछले एक महीने से बंद है, जिसके चलते ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कई बार सरपंच और प्रशासन से भी गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
इस गांव में नलजल योजना का शुभारंभ एक साल पहले ही किया गया था. लेकिन सालभर होते ही योजना की पोल खुल गई और करोड़ों की लागत से बिछाई गई पाइप लाइन सूखी पड़ी हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जब शिवराज सिंह का दौरा हुआ, तब ये चल रही थी, लेकिन उसके बाद से ही बंद है. जिसके चलते महिलाएं कुएं, हैंडपंप और टैंकर से पानी ला रही हैं. उन्होंने कहा कि बिना पानी के नल लगाने से अच्छा है कि सरकार योजना ही न लाए.
वहीं गांव के रोजगार सचिव का कहना है कि नलजल में काम करने वाले कर्मचारियों का उनके ठेकेदार ने भुगतान नहीं किया, जिससे उन्होंने पानी की सप्लाई बंद कर दी. वहीं पीएचई विभाग पानी की सप्लाई का काम पंचायत को देना चाहता है लेकिन इसकी कोई लिखित मांग नहीं की गई.