बालाघाट। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है. आज आई रिपोर्ट में दो नए मरीज सामने आए हैं, जो कि CRPF बटालियन के जवान हैं. इस तरह जिले में कुल 42 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिसमें से 9 CRPF के जवान हैं. वहीं अब तक 25 मरीज ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं. जबकि 17 मरीजों को उपचार के लिए डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी में भर्ती कराया गया है.
CMHO डॉक्टर मनोज पांडेय ने बताया, 7 जुलाई को देर रात ICMR लैब जबलपुर से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक बालाघाट जिले में दो और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, यह मरीज CRPF की भरवेली स्थित बटालियन के जवान हैं, जो बटालियन के पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आए जवानों के संपर्क में आये थे, इनमें से एक जवान सीधी जिले का और दूसरा जवान आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले का है. यह दोनों जवान अपनी छुट्टी खत्म करके 18 जून को बालाघाट भरवेली ड्यूटी पर वापस पहुंचे हैं.
डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी के डॉक्टर मनोज पांडेय ने बताया कि उपचार के लिए भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 4 मरीजों को ठीक हो जाने पर शासन के प्रोटोकाल के मुताबिक डिस्चार्ज कर दिया गया है, गायखुरी के इस सेंटर में अब केवल 17 मरीज भर्ती हैं.