ETV Bharat / state

राशन को लेकर सोसायटी के चक्कर काट रहे आदिवासी, ऑनलाइन सर्विस बनीं समस्या - पीओएस मशीन

बालाघाट में राशन लेने के लिए मजबूर आदिवासियों को सोसायटी के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, जहां उन्होंने पीओएस मशीन में नेटवर्क और वेबसाइट बंद होने की समस्या जाहिर की है.

आदिवासियों को नहीं मिल रहा राशन
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 7:59 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 8:18 PM IST

बालाघाट। जिले के आदिवासी बाहुल्य परसवाड़ा विकासखंड में महीनों से राशन लेने के लिए सोसायटी के चक्कर काटने के लिए आदिवासी मजबूर हैं. ग्रामीण 50 किलोमीटर दूर से पैदल राशन लेने के लिये रोजाना आते हैं, लेकिन राशन नहीं मिलने से वे परेशान हैं. शासन द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान और आदिम जाति सेवा सहकारी समिति से सस्ते दामों में अनाज प्राप्त होता है. दरअसल ये समस्या ऑनलाइन पीओएस मशीन के चलते हो रही है.

आदिवासियों के लिए ऑनलाइन सर्विस बनीं समस्या

मशीन में नेटवर्क नहीं रहने से ग्रामीणों की अंगुलियों का निशान नहीं लगता है. साथ ही कभी नेटवर्क रहा तो भी वेबसाइट बंद मिलता है, जिसके चलते हितग्राहियों को अनाज वितरण में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है. उनका का कहना है कि वेबसाइट की समस्या होने पर कार्ड पात्रता सूची देखकर रजिस्टर में इंट्री कर राशन प्रदान की जाए. इस समस्या में उपसरपंच अमीरचंद रिनायत का कहना है कि ग्रामीणों को राशन प्राप्त नहीं हो रहा है.

जानकारी में पता चला कि नेटवर्क और विभागीय साइट के बंद होने से समस्या उत्पन्न हो रही है. इस मामले में उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन महेंद्र तुरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन का नियम है कि ऑनलाइन के माध्यम से ही अनाज दिया जाए. शासन के आदेशानुसार ही अनाज वितरित किया जा रहा है. वहीं इस मामले में तहसीलदार नवीन चौधरी ने जांच का आश्वासन दिया है.

बालाघाट। जिले के आदिवासी बाहुल्य परसवाड़ा विकासखंड में महीनों से राशन लेने के लिए सोसायटी के चक्कर काटने के लिए आदिवासी मजबूर हैं. ग्रामीण 50 किलोमीटर दूर से पैदल राशन लेने के लिये रोजाना आते हैं, लेकिन राशन नहीं मिलने से वे परेशान हैं. शासन द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान और आदिम जाति सेवा सहकारी समिति से सस्ते दामों में अनाज प्राप्त होता है. दरअसल ये समस्या ऑनलाइन पीओएस मशीन के चलते हो रही है.

आदिवासियों के लिए ऑनलाइन सर्विस बनीं समस्या

मशीन में नेटवर्क नहीं रहने से ग्रामीणों की अंगुलियों का निशान नहीं लगता है. साथ ही कभी नेटवर्क रहा तो भी वेबसाइट बंद मिलता है, जिसके चलते हितग्राहियों को अनाज वितरण में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है. उनका का कहना है कि वेबसाइट की समस्या होने पर कार्ड पात्रता सूची देखकर रजिस्टर में इंट्री कर राशन प्रदान की जाए. इस समस्या में उपसरपंच अमीरचंद रिनायत का कहना है कि ग्रामीणों को राशन प्राप्त नहीं हो रहा है.

जानकारी में पता चला कि नेटवर्क और विभागीय साइट के बंद होने से समस्या उत्पन्न हो रही है. इस मामले में उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन महेंद्र तुरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन का नियम है कि ऑनलाइन के माध्यम से ही अनाज दिया जाए. शासन के आदेशानुसार ही अनाज वितरित किया जा रहा है. वहीं इस मामले में तहसीलदार नवीन चौधरी ने जांच का आश्वासन दिया है.

Intro:बालाघाट। बालाघाट जिले के आदिवासी बाहुल्य परसवाङा विकासखंड में आदिवासी ग्रामिणो को राशन लेने के लिये महीनो राशन दुकानो का चक्कर काटने पर मजबूर होना पङ रहा है...गौर करने वाली बात है कि आधा सैकङा किलोमीटर दूर से पैदल राशन लेने के लिये रोजाना आते है लेकिन राशन न मिलने के कारण उन्हे उल्टे पांव रोजाना बिना राशन के ही घर लौटना पङता है....ऐसे में आदिवासियो को भूखे पेट रहने पर मजबूर है....दरअसल यह समस्या पी ओ एस मशीन के कारण बना है मशीन में नेटवर्क नहीं रहने के कारण उनका अंगुलियों का थम्ब निशान नहीं लगता है साथ ही कभी धोखे से नेटवर्क रहा था बेबसाईट बंद मिलता है जिसके कारण उनको रासन नहींं मिल पा रहा है।

Body:बालाघाट जिले के ग्रामीण अंचलों में नेटवर्क की समस्या व वेबसाइट बंद होने से गरीब मजदूरों को सस्ते दामों पर अनाज समय पर नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते गरीब मजदूर अनाज लेने सोसाइटी के चक्कर लगा रहे हैं, शासन द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान व सहकारी समिति से सस्ते दामों पर अनाज वितरण ऑनलाइन पीओएस मशीन के माध्यम से कर दिया है पीओएस मशीन में हितग्राही का थम्ब लगने पर ही अनाज प्रदान किया जा रहा है, लेकिन इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की  काफी समस्या होने से अनाज वितरण में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ,जानकारी अनुसार परसवाड़ा क्षेत्र अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित बघोली  से गरीबों को खाद्यान्न वितरण किया जाता है, लेकिन सरवर व विभागीय साइड बंद होने से हितग्राहियों को बिना अनाज  लिए सोसाइटी से वापस लौटना पड़ रहा है, ग्रामीण अंचलों में सोसाइटी में अनाज लेने काफी दूर से गरीब मजदूर पैदल चल कर आते हैं, लेकिन अनाज नहीं मिलने से उन्हें बार-बार सोसाइटी के चक्कर लगाना पड़ रहा है, जिससे हितग्राहियों ने नाराजगी जताई है, ग्रामीणों का कहना है कि वेबसाइट की समस्या होने पर कार्ड पात्रता सूची देखकर रजिस्टर में इंट्री कर राशन प्रदान किया जाए ।

Conclusion:इस संबंध में बघोली के उपसरपंच अमीरचंद रिनायत ने जानकारी में बताया कि उन्हें भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है, ग्रामीणों को राशन प्राप्त नहीं हो रहा है, इसकी जानकारी ली गई तो पता चला कि नेटवर्क और विभागीय साइट के बंद होने से समस्या उत्पन्न हो रही है वहीं इस मामले में उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन का नियम है कि ऑनलाइन के माध्यम से ही अनाज दिया जाए और कई बार सरवर बैठा होने व साइड बंद होने से समस्या हो रही है ,शासन के आदेश अनुसार ही अनाज आवंटन किया जा रहा है।वही जब इस मामले में तहसलीदार नवीन चौधरी से चर्चा किया गया तो जांच करने की बात कह रहै है।
बाईट:- 1 मोहनलाल चौरके, हितग्राही
2. अमीरचंद रिनायत, उपसरपंच बघोली,
3 महेंद्र तुरकर, सेल्समेन
4. नवीन चौधरी,  तहसीलदार परसवाड़ा
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
Last Updated : Oct 18, 2019, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.