बालाघाट। जिले के वारासिवनी थाने के बनिया टोला गांव में तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन की चपेट में आने से 30 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान वारासिवनी के खापा गांव निवासी महेंद्र पटले के रूप में हुई है. मृतक मेहंदीवाड़ा गांव में स्थित आकाश राइस मिल में कार्यरत था, जो आज सुबह मिल संचालक गागन दास सोमानी के काम से बाइक पर बालाघाट गया था, जहां से वापसी के दौरान बनियाटोला गांव में विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ़्तार अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आ गया.
थ्रेसर में फंसने से युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस का दिखा अमानवीय चेहरा
शरीर के उड़े चिथड़े
दुर्घटना इतनी वीभत्स थी कि इस दुर्घटना में युवक के कमर का पूरा हिस्सा क्षित विक्षिप्त हो गया और मांस के टुकड़े घटना स्थल से करीब 1 मीटर दूर तक बिखर गए जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने वारासिवनी पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच पंचनाम कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन की तलाश कर रही है.