ETV Bharat / state

हर दिन हजारों मास्क तैयार कर रहा ये शख्स, सेवा भाव से फ्री में कर रहा वितरित

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है. जिसको देखते हुए बालाघाट के मलाजखंड के रहने वाले शरद जैन नि:स्वार्थ भाव से मास्क बनाकर लोगों को बांट रहे हैं. अभी तक 11 हजार मास्क शरद जैन बांट चुके हैं.

thousand of mask have been prepared and distributed by tailor sharad jain of  balaghat
रोज हजारों मास्क तैयार कर रहे शरद जैन
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 5:46 PM IST

बालाघाट। पूरे देश मे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन किया गया हैं. ऐसे हालात में जहां एक ओर जिला प्रशासन लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. वहीं कुछ ऐसे लोग हैं जो सेवा भाव से लोगों की मदद करने से पीछे नही हट रहे हैं. ऐसे ही बालाघाट जिले के मलाजखंड निवासी शरद जैन बिना किसी स्वार्थ के रोज हजारों मास्क बना रहे हैं और सोशल डिस्टेंस्टिंग का पालन कर रहे हैं. अभी तक 11 हजार मास्क बनाकर वितरण कर चुके हैं. वही 10 हजार से ज्यादा मास्क और बनाकर वितरण करने की तैयारी में जुटे हैं.

रोज हजारों मास्क तैयार कर रहे शरद जैन

बालाघाट के मलाजखंड निवासी शरद जैन पेशे से टेलर हैं. कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए लोगों को मास्क पहनने की समझाइश दी जा रही है.लेकिन जिले के दूरस्थ वनांचलों में इसकी उपलब्धता सम्भव नहीं है, जिसे ध्यान में रखते हुए शरद जैन परिवार सहित हर रोज हजारों मास्क बना रहे हैं. मास्क वितरण के समय सोशल डिस्टेंडिंग का पालन हो इसीलिए तैयार मास्क अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्र, थाना तथा किराना दुकान वालों को मुफ्त बांटने के लिए दे रहे हैं . साथ ही इस प्रयास में हैं कि गांव-गांव तक मास्क पहुंचाएं जाएं ताकि लोग कोरोना संक्रमण से बच सकें.

वहीं शरद जैन का कहना है कि जिस प्रकार के अभी हालात बने हैं, उसमें लोगों को संक्रमण से बचने के लिये मास्क पहनना बहुत आवश्यक है. लेकिन देखा जा रहा है कि दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य वनांचल में मास्क की काफी कमी है. लोगों को मास्क नहीं मिल पा रहा है, इसलिए सेवा भाव से मास्क बनाकर लोगों को वितरित किया जा रहा है. अभी तक 11 हजार मास्क बनाकर वितरण किया गया है. साथ ही दो-तीन दिन में 10 हजार मास्क बनाकर वितरण किए जाएंगे.

बालाघाट। पूरे देश मे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन किया गया हैं. ऐसे हालात में जहां एक ओर जिला प्रशासन लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. वहीं कुछ ऐसे लोग हैं जो सेवा भाव से लोगों की मदद करने से पीछे नही हट रहे हैं. ऐसे ही बालाघाट जिले के मलाजखंड निवासी शरद जैन बिना किसी स्वार्थ के रोज हजारों मास्क बना रहे हैं और सोशल डिस्टेंस्टिंग का पालन कर रहे हैं. अभी तक 11 हजार मास्क बनाकर वितरण कर चुके हैं. वही 10 हजार से ज्यादा मास्क और बनाकर वितरण करने की तैयारी में जुटे हैं.

रोज हजारों मास्क तैयार कर रहे शरद जैन

बालाघाट के मलाजखंड निवासी शरद जैन पेशे से टेलर हैं. कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए लोगों को मास्क पहनने की समझाइश दी जा रही है.लेकिन जिले के दूरस्थ वनांचलों में इसकी उपलब्धता सम्भव नहीं है, जिसे ध्यान में रखते हुए शरद जैन परिवार सहित हर रोज हजारों मास्क बना रहे हैं. मास्क वितरण के समय सोशल डिस्टेंडिंग का पालन हो इसीलिए तैयार मास्क अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्र, थाना तथा किराना दुकान वालों को मुफ्त बांटने के लिए दे रहे हैं . साथ ही इस प्रयास में हैं कि गांव-गांव तक मास्क पहुंचाएं जाएं ताकि लोग कोरोना संक्रमण से बच सकें.

वहीं शरद जैन का कहना है कि जिस प्रकार के अभी हालात बने हैं, उसमें लोगों को संक्रमण से बचने के लिये मास्क पहनना बहुत आवश्यक है. लेकिन देखा जा रहा है कि दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य वनांचल में मास्क की काफी कमी है. लोगों को मास्क नहीं मिल पा रहा है, इसलिए सेवा भाव से मास्क बनाकर लोगों को वितरित किया जा रहा है. अभी तक 11 हजार मास्क बनाकर वितरण किया गया है. साथ ही दो-तीन दिन में 10 हजार मास्क बनाकर वितरण किए जाएंगे.

Last Updated : Apr 2, 2020, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.