ETV Bharat / state

खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने स्वीकारी नाकामी, कहा- 'जनता की उम्मीदों पर नहीं उतर पाया खरा' - Minister Pradeep Jaiswal

प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने मंत्री के रूप में अनेक उपलब्धियां हासिल जरूर कर ली हों, पर विधायक के रूप में वह जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं, इस बात को उन्होंने खुद स्वीकारा है. देखिए ईटीवी भारत से उनकी खास बातचीत...

minister pradeep jaiswal
मंत्री प्रदीप जयसवाल मंत्री से खास बातचीत
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 1:28 PM IST

बालाघाट। वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीतकर कमलनाथ सरकार में खनिज मंत्री बने प्रदीप जायसवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर उन्होंने सरकार की उपलब्धियां और कमियां भी गिनाई हैं. उन्हें कमलनाथ कैबिनेट में जगह मिली, इसके बावजूद चुनाव के दौरान जनता से किए वादों को पूरा करने में वे अभी बहुत पीछे हैं. जनता से किए वादों पर मंत्री जायसवाल खरे नहीं उतर पाए हैं और यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि खुद मंत्री जायसवाल ने इसे स्वीकार किया है.

मंत्री प्रदीप जायसवाल से खास बातचीत

सड़क, बिजली-पानी रोजगार जैसी सुविधाओं का अभाव

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार बने एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन ज्यादातर मंत्री-विधायक जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं और अपने-अपने क्षेत्र में जनता से किए वादों को पूरा करने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं. बालाघाट में सड़क, बिजली, पानी, रोजगार जैसी मूलभूत समस्याओं पर इनका ध्यान केंद्रित नहीं है. चुनाव के वक्त जनता से किए वादों को पूरा करने में मंत्री जायसवाल भी अब तक असफल नजर आ रहे हैं.

मंत्री ने स्वीकारा कि वे पीछे हैं

मंत्री प्रदीप जायसवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि जनता से किए वादे पूरा करने में कहीं न कहीं उनसे चूक हुई है. अभी वह बहुत पीछे हैं या कहें जनता से किया गया वादा पूरा करने में खरे नहीं उतर पाए हैं. मंत्री जायसवाल का कहना है कि मार्च माह में बजट के बाद क्षेत्र के विकास की ओर ध्यान दिया जाएगा.

रोजगार उपलब्ध कराने पर बोले मंत्री जायसवाल

मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि सरकार के पास बजट के बाद फंड की व्यवस्था हो जाएगी. उसके बाद क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए विकास के नए आयाम बनाएंगे. बेरोजगारों को रोजगार देने की बात पर उन्होंने कहा कि इस ओर सरकार का ध्यान है, सरकारी भर्ती निकालने के साथ ही उनको रोजगार के अवसर देने का प्रयास किया जा रहा है.

बालाघाट। वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीतकर कमलनाथ सरकार में खनिज मंत्री बने प्रदीप जायसवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर उन्होंने सरकार की उपलब्धियां और कमियां भी गिनाई हैं. उन्हें कमलनाथ कैबिनेट में जगह मिली, इसके बावजूद चुनाव के दौरान जनता से किए वादों को पूरा करने में वे अभी बहुत पीछे हैं. जनता से किए वादों पर मंत्री जायसवाल खरे नहीं उतर पाए हैं और यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि खुद मंत्री जायसवाल ने इसे स्वीकार किया है.

मंत्री प्रदीप जायसवाल से खास बातचीत

सड़क, बिजली-पानी रोजगार जैसी सुविधाओं का अभाव

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार बने एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन ज्यादातर मंत्री-विधायक जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं और अपने-अपने क्षेत्र में जनता से किए वादों को पूरा करने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं. बालाघाट में सड़क, बिजली, पानी, रोजगार जैसी मूलभूत समस्याओं पर इनका ध्यान केंद्रित नहीं है. चुनाव के वक्त जनता से किए वादों को पूरा करने में मंत्री जायसवाल भी अब तक असफल नजर आ रहे हैं.

मंत्री ने स्वीकारा कि वे पीछे हैं

मंत्री प्रदीप जायसवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि जनता से किए वादे पूरा करने में कहीं न कहीं उनसे चूक हुई है. अभी वह बहुत पीछे हैं या कहें जनता से किया गया वादा पूरा करने में खरे नहीं उतर पाए हैं. मंत्री जायसवाल का कहना है कि मार्च माह में बजट के बाद क्षेत्र के विकास की ओर ध्यान दिया जाएगा.

रोजगार उपलब्ध कराने पर बोले मंत्री जायसवाल

मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि सरकार के पास बजट के बाद फंड की व्यवस्था हो जाएगी. उसके बाद क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए विकास के नए आयाम बनाएंगे. बेरोजगारों को रोजगार देने की बात पर उन्होंने कहा कि इस ओर सरकार का ध्यान है, सरकारी भर्ती निकालने के साथ ही उनको रोजगार के अवसर देने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.