बालाघाट। वारासिवनी में स्वंतत्रता दिवस के आयोजन को लेकर एसडीएम संदीप सिंह ने बैठक ली. बैठक में सभी विभागों के अधिकारी, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, पत्रकार और स्थानीय निवासी मौजूद रहे. यहां मौजूद लोगों ने स्वतंत्रता दिवस को शानदार तरीके से मनाने के लिए अपने विचार रखे. एसडीएम ने उपस्थित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में ध्वजारोहण करने के निर्देश दिए.
बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन रानी अवंति बाई स्टेडियम में किया जाएगा. यहां ध्वजारोहण जनपद पंचायत के अध्यक्ष चिंतामन नगपुरे करेंगे. साथ ही एसडीएम ने सुरक्षा-व्यवस्था की जिम्मेदारी के लिए पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.
एसडीएम संदीप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता और दुकानदारों को प्लास्टिक के झंडों का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के झंडों का उपयोग किए जाने पर कड़ी कारवाई की जाएगी.