ETV Bharat / state

लॉकडाउन के नियमों का पालन करा रही SDM ने दूसरे SDM का काटा चालान - violation of lock down in balaghat

बालाघाट में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर किरनापुर SDM निकिता मंडलोई ने लांजी के एसडीएम रविन्द्र परमार का मास्क नहीं लगाने के चलते उन पर चालानी कार्रवाई की.

SDM of kirnapur taken action against SDM of lanji for violating lockdown in balaghat
लॉकडाउन के नियमों का पालन करा रही एसडीएम ने दूसरे एसडीएम का काटा चालान
author img

By

Published : May 13, 2020, 8:40 PM IST

बालाघाट। लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरी एक एसडीएम ने दूसरे एसडीएम का चालान काटकर बता दिया कि कानून सबके लिए बराबर होता है. वहीं एक दूल्हा भी इस कार्रवाई में फंस गया.

SDM of kirnapur taken action against SDM of lanji for violating lockdown in balaghat
लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर लगवाई उठक-बैठक

बता दें कि लॉकडाउन 3.0 के दौरान कलेक्टर दीपक आर्य, बालाघाट ने प्रशासकीय अधिकारी के बीच किये गए कार्य विभाजन में परिवीक्षाधिन डिप्टी कलेक्टर निकिता मंडलोई को किरनापुर का प्रभार सौंपा है.

SDM of kirnapur taken action against SDM of lanji for violating lockdown in balaghat
दूल्हे पर कार्रवाई

प्रभार मिलते ही किरनापुर एसडीएम निकिता मंडलोई ने अपने दल-बल के साथ मिलकर सरकार के दिशा-निर्देश पर किरनापुर के बस स्टैंड में बिना मास्क लगाए अपनी मोटर साइकिल और चार पहिया वाहनों से यात्रा करने वाले लोगों से 50 रुपये का चालान काटा और कुछ से उठक-बैठक लगवाकर मास्क देकर छोड़ दिया.

इसी चालानी कार्रवाई के दौरान लांजी रविन्द्र परमार एसडीएम लांजी से बालाघाट जा रहे थे, जहां उनके ड्राइवर और उन्होंने खुद मास्क नहीं लगाया था. जिन्हें निकिता मंडलोई द्वारा रोककर उनका भी चालान काटा गया.

यहां तक कि एसडीएम किरनापुर ने बिना मास्क लगाए ग्राम रक्षक, स्वास्थ्य कर्मी, आबकारी निरीक्षक के चालक एवं अपनी दुल्हन को लाने जा रहे दूल्हे का भी चालान काटकर, दूल्हे को मास्क लगाकर सोशल डिसडेंटिंग का पालन करने के निर्देश के साथ छोड़ दिया.

बालाघाट। लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरी एक एसडीएम ने दूसरे एसडीएम का चालान काटकर बता दिया कि कानून सबके लिए बराबर होता है. वहीं एक दूल्हा भी इस कार्रवाई में फंस गया.

SDM of kirnapur taken action against SDM of lanji for violating lockdown in balaghat
लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर लगवाई उठक-बैठक

बता दें कि लॉकडाउन 3.0 के दौरान कलेक्टर दीपक आर्य, बालाघाट ने प्रशासकीय अधिकारी के बीच किये गए कार्य विभाजन में परिवीक्षाधिन डिप्टी कलेक्टर निकिता मंडलोई को किरनापुर का प्रभार सौंपा है.

SDM of kirnapur taken action against SDM of lanji for violating lockdown in balaghat
दूल्हे पर कार्रवाई

प्रभार मिलते ही किरनापुर एसडीएम निकिता मंडलोई ने अपने दल-बल के साथ मिलकर सरकार के दिशा-निर्देश पर किरनापुर के बस स्टैंड में बिना मास्क लगाए अपनी मोटर साइकिल और चार पहिया वाहनों से यात्रा करने वाले लोगों से 50 रुपये का चालान काटा और कुछ से उठक-बैठक लगवाकर मास्क देकर छोड़ दिया.

इसी चालानी कार्रवाई के दौरान लांजी रविन्द्र परमार एसडीएम लांजी से बालाघाट जा रहे थे, जहां उनके ड्राइवर और उन्होंने खुद मास्क नहीं लगाया था. जिन्हें निकिता मंडलोई द्वारा रोककर उनका भी चालान काटा गया.

यहां तक कि एसडीएम किरनापुर ने बिना मास्क लगाए ग्राम रक्षक, स्वास्थ्य कर्मी, आबकारी निरीक्षक के चालक एवं अपनी दुल्हन को लाने जा रहे दूल्हे का भी चालान काटकर, दूल्हे को मास्क लगाकर सोशल डिसडेंटिंग का पालन करने के निर्देश के साथ छोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.