बालाघाट। लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरी एक एसडीएम ने दूसरे एसडीएम का चालान काटकर बता दिया कि कानून सबके लिए बराबर होता है. वहीं एक दूल्हा भी इस कार्रवाई में फंस गया.
![SDM of kirnapur taken action against SDM of lanji for violating lockdown in balaghat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7184344_625_7184344_1589377311846.png)
बता दें कि लॉकडाउन 3.0 के दौरान कलेक्टर दीपक आर्य, बालाघाट ने प्रशासकीय अधिकारी के बीच किये गए कार्य विभाजन में परिवीक्षाधिन डिप्टी कलेक्टर निकिता मंडलोई को किरनापुर का प्रभार सौंपा है.
![SDM of kirnapur taken action against SDM of lanji for violating lockdown in balaghat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7184344_731_7184344_1589377287544.png)
प्रभार मिलते ही किरनापुर एसडीएम निकिता मंडलोई ने अपने दल-बल के साथ मिलकर सरकार के दिशा-निर्देश पर किरनापुर के बस स्टैंड में बिना मास्क लगाए अपनी मोटर साइकिल और चार पहिया वाहनों से यात्रा करने वाले लोगों से 50 रुपये का चालान काटा और कुछ से उठक-बैठक लगवाकर मास्क देकर छोड़ दिया.
इसी चालानी कार्रवाई के दौरान लांजी रविन्द्र परमार एसडीएम लांजी से बालाघाट जा रहे थे, जहां उनके ड्राइवर और उन्होंने खुद मास्क नहीं लगाया था. जिन्हें निकिता मंडलोई द्वारा रोककर उनका भी चालान काटा गया.
यहां तक कि एसडीएम किरनापुर ने बिना मास्क लगाए ग्राम रक्षक, स्वास्थ्य कर्मी, आबकारी निरीक्षक के चालक एवं अपनी दुल्हन को लाने जा रहे दूल्हे का भी चालान काटकर, दूल्हे को मास्क लगाकर सोशल डिसडेंटिंग का पालन करने के निर्देश के साथ छोड़ दिया.