बालाघाट। जिले में मार्केटिंग सोसायटी बालाघाट के अंतर्गत संचालित सरकारी उचित मूल्य दुकान के सेल्समेन ने अनोखी पहल शुरु की है. जिसमें सोसाईटी में पंजीकृत ऐसे असहाय राशनकार्डधारी जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं या फिर बुजुर्ग हैं उनके घर पहुंचकर राशन दिया जा रहा है.
सेल्समेन महादेव वराडे की दुकान में छह सौ से अधिक उपभोक्ता हैं जिसमें से कुछ दुकान पहुंचने में असमर्थ हैं. ऐसे उपभोक्ताओं कि मदद करने के लिए वे उनके घर जाकर उन्हें राशन दे रहे हैं. इसके लिये वो पीओएस मशीन लेकर उपभोक्ता के घर जा जाते हैं.
राशन कार्ड के नंबर से पीओएस मशीन में दर्ज कर कार्डधारी के अंगूठे के निशान सहित राशन के संदर्भ में अन्य जानकारी लेकर राशन प्रदान करते हैं. राशन दुकान के सेल्समेन की इस पहल की हर तरफ तारीफ हो रही है.