बालाघाट। जिले की परसवाड़ा तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत बिजली कर्मचारी चुपचाप बिजली के खंबे की हेरा-फेरी करने में लगे हुए है. लाइनमैन साठगांठ करके बिजली के पोल को उखाड़कर निजी कंपनी में भेज रहे है. जिसके चलते क्षेत्र में खुले पड़े बिजली के तारों से करंट फैलने की आशंका बन रही है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग से की है. वहीं ग्रमीणों ने लाइनमैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है.
जानकारी के अनुसार परसवाड़ा के ढीपुर गांव के ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि परसवाड़ा के ग्राम बघोली में कार्यरत बिजली कर्मचारी लाइनमैन ओम गौर ने गांव में गढ़े हुए लगभग 5 बिजली पोल से बिजली वायर निकाले और जेसीपी मशीनों की सहायता से पहले तो खंबों को उखाड़ा, और वहीं ट्रैक्टर से भरकर दूसरी जगह भेज दिया.
बिजली विभाग की लापरवाही, करंट लगने से किसान के बेटे की मौत
बिना विभाग की अनुमति के उखाड़े पोल
लाइनमैन ओम गौर ने बिना अनुमति के ही मनमानी से खंबे उखाड़ लिए और साठगांठ कर प्राइवेट कॉलोनी में लगा दिया. वहीं लाइनमैन ने कहा कि मेनटेनेंस के लिए पोल लेकर आया हूं. वहीं बैहर संभाग के सहायक अभियंता अंतिम कुमार ने लाइनमैन पर कार्रवाई की बात की है.