बालाघाट। कोतवाली थाना क्षेत्र के भटेरा गांव में एक खाली पड़े मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित परिवार के मुताबिक चोर कुल तीन लाख चुरा ले गए. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें एक नाबालिग है.
भटेरा निवासी सैफ खान अपने परिवार के साथ शहर से बाहर गए हुए थे, तभी चोरों ने उनके खाली मकान देखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जब सैफ अपने घर वापस लौटा, तो घर का ताला टूटा हुआ था और कीमती जेवरात, पैसे व कपड़े चोरी हो गए थे, जिसकी शिकायत सैफ ने कोतवाली थाने में की. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया.