बालाघाट। जिले के वारासिवनी नगरपालिका इलाके में रेत के दामों को कम करने और रेत चोरों पर लगाम लगाने के लिये रेत ठेकेदारों और ट्रैक्टर एसोशिएशन की एक अहम बैठक हुई. जिसमें 50 से भी अधिक ट्रैक्टर संचालकों की उपस्थिति में सबकी सहमति से कई निर्णय लिए गए.
प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल से कई लोगों ने रेत के दाम कम करने की गुहार लगाई थी, जिसके बाद मंत्री जायसवाल ने ट्रैक्टर संचालकों और रेत ठेकेदारों की एक बैठक बुलवाई थी. बैठक में मंत्री जायसवाल ने जन हित देखते हुये शीघ्र ही रेत के दामों में आशातीत कमी करने के निर्देश दिए थे.
जिसके बाद शहर के ट्रैक्टर संचालकों और रेत ठेकेदारों के बीच हुई बैठक में प्रति ट्राली 2 हजार हजार रुपये के भाव से ग्राहकों को रेत दिए जाने पर सहमति हुई. अब तक डंप से तीन से साढ़े तीन हजार रुपये प्रति ट्राली रेत मिल रही थी, जिसकी वजह से लोंगो का निर्माण कार्य करना मुश्किल हो गया था. लेकिन अब खनिज मंत्री के हस्तक्षेप के बाद रेत के दामों में कमी की गई है. साथ ही ये फैसला भी लिया गया कि, रेत चोरी करने वाले ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज करने के लिए पुलिस विभाग, राजस्व विभाग और खनिज विभाग को ज्ञापन सौंपा जाएगा. ताकि रेत चोरी पर लगाम लग सके.
रेत ठेकेदार संजय सिंह कछवाहा ने बताया कि वर्तमान में बैलगाड़ी से भी नदियों से रेत का परिवहन किया जा रहा है. राजपत्र में इनसे भी रायल्टी लेने का प्रावधान है और अब रेत परिवहन करने वाली बैलगाड़ी से भी रॉयल्टी ली जाएगी.